PhonePe Feature: अब PhonePe पर बिना UPI बिना पिन डाले भेज सकेंगे पैसे, आप भी संभलकर करें ईस्तेमाल
नई दिल्ली,PhonePe Feature :– यदि आप भी PhonePe का यूज़ करते हैं तो आपके लिए आज की यह खबर काफी अहम होने वाली है. आज हम आपको PhonePe के एक नए फीचर के बारे में जानकारी देंगे. आज PhonePe की तरफ से यूपीआई लाइट फीचर को चालू किया गया है. इस फीचर की Help से आप 200 रूपये तक की छोटी पेमेंट बिना पिन डाले भी कर पाएंगे. इसके लिए आपको यूपीआई लाइट पर केवल सिंगल टैप करना होगा और उसके बाद काफी आसानी से पेमेंट हो जाएगी. इस प्रकार पेमेंट करने पर आपके बैंक अकाउंट से कोई पैसा भी नहीं कटेगा.
ऑनलाइन पेमेंट होती है आसानी से
इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. इनमें सबसे अहम पेमेंट के लिए यूपीआई लाइट में पैसे जमा करने होते है. इसके ही बाद भुगतान कर पाएंगे. बता दें कि इससे पहले पेटीएम भी यूपीआई लाइट के जरिए अपना सपोर्ट जारी कर चुका है. UPI Lite को इसीलिए ही लाया गया है, जिससे लोग आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर पाए.
कम समय में होगा भुगतान
यह सिस्टम नॉरमल यूपीआई पेमेंट से ज्यादा बढ़िया है. इस सिस्टम में यूजर को Pin Code डालने की भी आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा ट्रांजैक्शन फेल होने पर भी किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. PhonePe के यूपीआई लाइट को सभी बैंक सपोर्ट करेंगे. वही देश भर के यूपीआई मर्चेंट और क्यूआर कोड पर भी यह सर्विस काम करेगी. यूपीआई लाइट फीचर फोन ऐप में मौजूद बैलेंस के आधार पर ही काम करता है यानी कि बैंक से पेमेंट का झंझट नहीं रहता और कम समय में ही भुगतान हो जाता है. यह सर्विस छोटे-मोटे लेन देनो के लिए काफी बढ़िया विकल्प रहेगी. अगर आप बाजार से किराए का सामान खरीदते हैं या बस ऑटो में किराए देते हैं तो आप इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं.
इस प्रकार कर सकते हैं PhonePe Feature का यूज़
- इसके लिए सबसे पहले आपको फोनपे ऐप को ओपन करना होगा.
- उसके बाद ऐप के होम स्क्रीन पर UPI Lite को चालू करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- अब यूपीआई लाइट में पैसे जमा करें और बैंक अकाउंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब यूपीआई पिन दर्ज करके यूपीआई लाइट अकाउंट को चालू कर दें.