PMJDY: आम जनता पर मेहरबान सरकार, अब जीरो बैलेंस पर भी जन धन खाताधारक निकाल सकेंगे 10000 रुपये
नई दिल्ली, PMJDY :- केंद्र सरकार लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कई स्कीमों को लागू कर रही है. जिसमें सरकार की प्रधानमंत्री जन धन योजना भी शामिल है. 2014 में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. दरअसल, देश की बैंकिंग प्रणाली से जुड़ने के साथ, इस कार्यक्रम का लक्ष्य फाइनेंशियल सर्विस का लाभ उठाना है. यही बात है यदि आप जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस बैंक जनधन खाते से भी खाता खोला सकते हैं. ओवरड्राफ्ट, बीमा, चेक बुक, डेबिट कार्ड आदि सरकारी सुविधाएं इस स्कीम में शामिल हैं.
ओवरड्रॉफ्ट है सुविधा
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम जन धन स्कीम में खाताधारक 10,000 रुपये का लोन जीरो बैलेंस पर भी ले सकते हैं. यह सुविधा ओवरड्रॉफ्ट है. आप इस योजना के तहत 10 हजार रुपये का लोन मांग सकते हैं. यदि आपके खाते में एक रुपया भी नहीं है, तो भी आप इस योजना से 10,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं. शॉर्ट टर्म लोन इसका नाम है. सरकार ने इसे 10,000 कर दिया है, जबकि पहले 5,000 था.
कैसे खोलें PM जन-धन खाता
PM जन-धन योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बहुत से खाते खोले गए हैं. लेकिन आर चाहते हैं तो जनधन खाता किसी निजी बैंक में भी खोला जा सकता है. यदि आपके पास कोई और बचत खाता है, तो आप उसे जन-धन खाते में बदल सकते हैं. दस साल या फिर उससे अधिक आयु वाले देशवासी जन-धन खाता खोला सकते हैं.
PM जन-धन खाताधारकों की मौज
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जन-धन खाता रखने वालों का भाग्य खुलने जा रहा है. लोगों को इसके तहत 10,000 रुपये की अतिरिक्त ड्रॉफ्ट सुविधा मिलती है. आप यीपीआई और एटीएम से ये पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन पीएम जन-धन स्कीम खाता खुलने के छह महीने बाद ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.