PNB News: PNB बैंक ने ग्राहकों को दिया मानसून का तोहफा, अब मिलेगी 7.5 फीसदी ब्याज दर
नई दिल्ली, PNB News :- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023- 24 में महिलाओं और लड़कियों के लिए एक छोटी बचत योजना पेश की थी जिसका नाम है महिला सम्मान बचत प्रमाण-पत्र योजना. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और योग्य निजी क्षेत्र के बैंकों को 27 जून 2023 को प्रकाशित एक ई- गजट घोषणा के जरिए महिला सम्मान बचत प्रमाण- पत्र 2023 को अपनाने और संचालित करने को लेकर अधिकृत कर दिया था. महिला सम्मान बचत प्रमाण- पत्र योजना फिलहाल डाक घरों तथा योग्य अनुसूचित बैंकों के जरिए प्राप्त की जा सकती है.
महिला सम्मान बचत प्रमाण- पत्र योजना 2023
2 वर्षीय यानी अप्रैल 2023 से लेकर मार्च 2023 तक चलने वाली महिला सम्मान बचत प्रमाण- पत्र योजना सिर्फ एक बार का कार्यक्रम है. इस योजना के जरिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 सालों के लिए निर्धारित ब्याज दर पर ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपए तक की जमा सुविधा दी जाएगी. PNB एक दूसरा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जिसके द्वारा बैंक की Website पर Investors के लिए महिला सम्मान प्रमाण-पत्र योजना को जारी किया गया है.