नई दिल्ली, Post office Scheme :- बहुत से लोग हैं जो अपने भविष्य को सिक्योर करने के लिए अपना Paisa पोस्ट ऑफिस में Invest करते हैं. ज्यादातर मध्य वर्ग के लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश करना पसंद करते हैं. पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेशक को गारंटीड Return मिलता है. इसीलिए पोस्ट ऑफिस में हमारा पैसा सुरक्षित रहता है. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छे प्लान लांच करता है. अगर आप भी Post Office में अपना पैसा जमा करवाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बहुत ही अच्छी योजना के बारे में बताने वाले हैं.
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करवा सकते हैं पैसा इन्वेस्ट
पोस्ट ऑफिस की यह योजना रेकरिंग डिपाजिट है. आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा इस योजना में Invest कर सकते हैं. उस पर आपको इंटरेस्ट मिलेगा. हर महीने आप कम से कम ₹100 इस योजना के तहत जमा करवा सकते हैं. केंद्र सरकार ने रेकरिंग Deposit पर ब्याज दर बढ़ा दी है. पहले यह ब्याज दर 6.2 फ़ीसदी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6.5 फ़ीसदी कर दिया गया है. पोस्ट ऑफिस ग्राहक को आरडी ऑफर कर रहा है. इसमें आपको हर महीने Paisa जमा करवाना होता है. आइए जानते हैं कितना पैसा जमा करवाने पर हमें कितना पैसा वापस मिलेगा.
कितना पैसा जमा करवाने पर कितना मिलेगा ब्याज
अगर आप आरडी यानी रेकरिंग डिपाजिट में हर महीने ₹2000 डिपाजिट करवाते हैं तो Maturity पर आपको ₹141983 मिलते हैं. ₹2000 हर महीने के हिसाब से आपको साल में ₹24000 निवेश करने होंगे, जो 5 साल के पीरियड में 1,20,000 होंगे. इस पर आपको ₹21983 का ब्याज मिलेगा, वही मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹141983 मिलेंगे.
मैच्योरिटी के टाइम मिलेंगे लाखों रुपए
अगर आप इस योजना के तहत हर महीने ₹4000 निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी के समय 2,83,968 मिलेंगे. आपको पूरे साल के ₹48000 निवेश करने होंगे और 5 साल की पीरियड में आपको 2,40,000 देने होंगे. इससे आपको 439868 का ब्याज मिलेगा. वही मैच्योरिटी के समय आपको ₹283968 मिलेंगे.