Punjab and Sindh Bank: ये सरकारी बैंक ने तैयार किया नया धांसू प्लान, ताबड़तोड़ तरीके से खुलेंगी नई ब्रांच-ATM
नई दिल्ली :- यह खबर आपको बहुत राहत देगी अगर आपका बैंक अकाउंट भी पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) में है. आपको आने वाले समय में बैंक या एटीएम जाने के लिए बहुत भटकना नहीं पड़ेगा. दरअसल, बैंकों की संख्या देश में अन्य बैंकों से कम है, इसलिए ग्राहकों को कई बार दूर से जाना पड़ता है. लेकिन अब पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) ने आने वाले तीन साल में देश भर में 2,000 ब्रांच और इतने ही एटीएम खोलने का लक्ष्य रखा है.
50 नई शाखाएं खोलने का विचार
Punjab & Sindh Bank (Punjab and Sindh Bank) के MD स्वरूप कुमार साहा ने बताया कि बैंक चालू वित्त वर्ष में 50 शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है. इससे उनकी देशव्यापी शाखाओं की संख्या 1,600 से अधिक हो जाएगी. पिछले वित्तीय वर्ष में बैंक ने 28 नई शाखाएं खोली, जिससे उसकी कुल शाखाएं 1,555 हो गईं.
ATM नेटवर्क से बढ़ सकता है प्रॉफिट
साहा ने कहा, ‘मार्च 2026 तक कुल ब्रांच 2,000 से अधिक होंगे. अभी देश के 319 जिलों में बैंक उपस्थित है. देश के हर जिले में इसकी शाखाएं बनाने का लक्ष्य है. Tier-2 और Tier-3 लेवल वाले शहरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और जहां बैंक की उपस्थिति सीमित है, वहाँ उपस्थिति बढ़ा दी जाएगी.” उन्होंने कहा कि दूसरे बैंक के ग्राहक एटीएम में हर लेनदेन के लिए लगभग 17 रुपये का भुगतान करते हैं, इसलिए एटीएम नेटवर्क से लाभ बढ़ सकता है. साहा ने कहा कि बैंक अपने कोर बैंकिंग समाधान (CBS) को सुधारने की प्रक्रिया में है, जो दक्षता और डिजिटल पहुँच को सुधारेगा.