HDFC Bank पर RBI ने ठोका जुर्माना, करोड़ों ग्राहक जाने आखिर क्या है कारण
New Delhi (Reserve Bank of India): रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रावधानों को पूर्ण नहीं करने पर एचडीएफसी पर जुर्माना लगाया है. आरबीआई की तरफ से हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड पर ₹500000 का जुर्माना लगाया गया है. आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी में यह बताया गया है, कि कंपनी 31 मार्च 2022 को वित्तीय स्थिति के आधार पर एनएचबी ने कंपनी का सांविधिक निरीक्षण किया था.
नहीं की गई घोषित बैंक खातों में राशि ट्रांसफर
RBI के बयान में यह बताया गया है कि जांच में यह खुलासा हुआ. है कि कंपनी 2019 से 2020 के दौरान कुछ जमा करता हूं कि परिपक्व जमा राशि को उनके घोषित बैंक खातों में ट्रांसफर नहीं कर सकी. इस बयान के अनुसार इसके बाद कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, कि क्यों ने उस पर जुर्माना लगाया जाए. इसमें कहा गया कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद रिजर्व बैंक इस नतीजे पर पहुंचा कि प्रावधानों को नहीं मानने का आरोप पर्याप्त है, और उस पर जुर्माना लगाया जाना आवश्यक है.
करोड़ों का लगाया था जुर्माना
आपको बता दें कि बैंकिंग नियमों का पालन नहीं करने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने पहले भी बैंकों पर जुर्माने लगाए हैं. पिछले दिनों निर्देशों का पालन नहीं करने पर मुंबई के जोरोस्ट्रियन सहकारी बैंक यानी जोरोस्ट्रियन कोऑपरेटिव बैंक पर 1.25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था. इस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा था, कि जोरोस्ट्रियन बैंक प्रतिबंधित साख पत्र और नियमों के प्रावधानों पर निर्देशों का पालन करने में असफल रहा है.