UPI यूजर्स के लिए RBI ने किया बड़ा ऐलान, अब Payment करने के लिए नहीं चाहिए PIN
नई दिल्ली :- यह खबर आपको खुश करेगी अगर आप यूपीआई (UPI) यूजर हैं. RBI ने यूपीआई लाइट (UPI Lite) यूजर्स की लेनदेन की लिमिट 200 रुपये से 500 रुपये कर दी है. सितंबर 2022 में, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और RBI ने UPI Light पेश किया. यह UPI पेमेंट System का अद्यतन संस्करण है.
200 रुपये से 500 रुपये हुई लिमिट
UPI Lite का उद्देश्य था कि बैंक प्रक्रिया फेल होने पर यूजर्स को कोई नुकसान न हो. आप UPI Lite (UPI Lite) का उपयोग कर सकते हैं अगर आप यूपीआई यूजर हैं. यूपीआई से प्रतिलिपि ट्रांसफर की राशि एक लाख रुपये है. यूपीआई लाइट यूजर भी कम से कम 500 रुपये का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. यह पहले 200 रुपये था.
ऑफलाइन भुगतान भी होगा शुरू
RBI ने बताया कि UPI Light नियर-फील्ड तकनीक से ऑफलाइन भुगतान शुरू करेगा. आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी में लिए गए निर्णय का उल्लेख करते हुए कहा कि डिजिटल भुगतान का अनुभव बढ़ाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. यूपीआई लाइट से ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं. दास ने कहा कि इस पहल से देश में अधिक लोग डिजिटल भुगतान कर सकेंगे.