RBI Update: HDFC के बाद RBI ने इस बैंक पर ठोका 2 करोड़ का जुर्माना, खाताधारकों पर होगा ये असर
नई दिल्ली :- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) द्वारा सभी बैंकों के लिए Rule बनाए जाते हैं. जो भी बैंक इन नियमों का पालन नहीं करता है उन पर आरबीआई जुर्माना लगाता है और काफी बार बैंकों के License को भी रद्द कर देता है. कुछ समय पहले HDFC Bank पर भी आरबीआई ने Penalty लगाई थी. इसके बाद आरबीआई ने एक बैंक पर भी 2 करोड का जुर्माना लगाया है. आइए जानते हैं कौन सा है यह बैंक.
RBI ने लगाया 2 करोड का जुर्माना
भारत में जितने भी बैंक है या फिर एनबीएफसी खुले हुए हैं उन सब को रिजर्व बैंक के नियमों का पालन करना Mandatory है. रिजर्व बैंक समय-समय पर नियमों का पालन न करने वाले बैंकों पर Fine लगाता रहता है. कुछ दिन पहले एचएसबीसी बैंक पर भी नियम का पालन न करने के कारण 1.73 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया है. आरबीआई ने एक बयान में कहा है कि नियम के अनुपालन में कमियों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
एचडीएफसी पर भी लगाया गया था जुर्माना
31 मार्च 2021 में केंद्रीय बैंक ने वैधानिक निरीक्षण किया था. इस दौरान जिन भी बैंक ने नियमों का पालन नहीं किया उन सब पर जुर्माना लगाया गया था. बैंक ने आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करते हुए सभी चार क्रेडिट सूचना कंपनियों को सुनने बकाया वाले कई समाप्त हो चुके Credit Card के संबंध में गलत जानकारी दी थी. इससे पहले आरबीआई की तरफ से एचडीएफसी और आरबीएल बैंक पर भी नियमों का पालन न करने के कारण 2.27 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था.
2018 में भी लगाया जुर्माना
2018 में जब आरबीएल पर जुर्माना लगाया गया था तब आरबीआई बैंक ने बताया कि बैंकों के क्रेडिट कार्ड ऑपरेशन रिस्क मैनेजमेंट और फाइनेंशियल सर्विस की आउटसोर्सिंग और वसूली Agent से संबंधित कुछ प्रावधानों का अनुपालन किया गया था. बैंक द्वारा ग्राहकों के साथ होने वाले लेनदेन की वैधता से इसका कोई लेना देना नहीं था.
ग्राहकों पर क्या होता है इसका असर
जब आरबीआई बैंक किसी भी Private बैंक और सहकारी बैंक पर पेनल्टी लगाता है तो उसका ग्राहकों पर कोई असर नहीं होता है. ऐसे में ग्राहकों को मिलने वाली किसी भी सुविधा पर कोई कटौती नहीं की जाती है, न ही ग्राहकों के लेनदेन में कोई असर होता है.