RBI Update: 2000 रूपए के बाद अब 500 रुपये के नोट भी होंगे वापिस, RBI Governor के नए बयान से उडी नींद
नई दिल्ली :- बीते दिनों मे RBI ने ₹2000 के नोट को सरकुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया था और अब ₹500 के नोट को लेकर तरह तरह की अफवाह आ रही थी बृहस्पतिवार सुबह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सच से रूबरू करवाया और बताया कि केंद्रीय बैंक ₹500 के नोट वापस लेने और हज़ार के नोट को फिर से जारी करने का अभी कोई विचार नहीं बना है. उन्होंने लोगों को इस तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी है.
आरबीआई ऐलान के बाद आधे नोट हुए जमा
बीते साल 2016 में हुई नोटबंदी और अब सरकुलेशन से बाहर हुए 2 हज़ार के नोट के बाद लोगों के मन में कई प्रकार के वहम उत्पन्न हो रहे थे, इसलिए उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरबीआई फिलहाल हज़ार रुपए के नोट को फिर से जारी नहीं कर रही है.
प्रेस को संबोधित करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि 1.8 लाख करोड रुपए के 2 हज़ार के नोट प्रचलन में थे ऐलान के बाद इसका आधा जमा हुआ है.
नोट बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि जिसके पास भी 2 हज़ार रूपए का नोट है वह अपनी नजदीकी बैंक में जमा कर सकते है या किसी दूसरे नोट से बदल सकते है. शक्तिकांत दास का मानना हैं कि 30 सितंबर की समय सीमा तक 2 हज़ार के ज्यादातर नोट जमा हो जाएंगे.