Employee News: इन कर्मचारियों की जल्द बढ़ेगी सैलरी, जानिए कितनी होगी वेतन में बढ़ोतरी
नई दिल्ली :- अगर आप भी Government Job करते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) दे सकती है. बता दे कि केंद्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जून में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता देती है. 2023 की पहली छमाही में सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 4% तक की बढ़ोतरी की थी. January में कर्मचारियों को 42% तक महंगाई भत्ता दिया गया था. अब दूसरी छमाही के लिए कर्मचारी DA में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं, जिसका ऐलान सरकार द्वारा जल्द किया जा सकता है.
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में किया जा सकता है इजाफा
सरकारी कर्मचारियों का कहना है कि शायद इस बार उन्हें 46% तक महंगाई भत्ता मिल सकता है. ऐसे में उनकी सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होगा. उदाहरण के लिए अगर एक कर्मचारी को Basic Salary ₹24000 मिलती है तो उन्हें 42% के हिसाब से ₹10080 महंगाई भत्ता दिया जाता है. वहीं अगर DA बढ़ाकर 46% हो गया तो उन्हें ₹11040 महंगाई भत्ता मिलेगा. यानी कर्मचारी की सैलरी में हर महीने ₹920 Extra Add होंगे.
DA में हो सकती 4% तक की बढ़ोतरी
एक रिपोर्ट से पता लगा है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद जुलाई-अगस्त 2023 के महंगाई भत्ते में 4% तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. फिलहाल केंद्र सरकार 47.58 लाख कर्मचारियों के अलावा 69.76 लाख पेंशनभोगी हैं जिन्हें बढ़ा हुआ डीए का लाभ मिल सकता है. महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी होने के बाद सरकार को सालाना लगभग 13000 करोड रुपए ज्यादा देने होंगे. इससे पहले कई राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. इनमें मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल है.
हर 6 महीने में दिया जाता है महंगाई भत्ता
बढ़ती महंगाई के चलते सरकारी कर्मचारियों के जीवन स्तर को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार उन्हें हर 6 महीने में महंगाई भत्ता देती है. महंगाई भत्ता केवल Government Employees को ही नहीं बल्कि पेंशनर्स को भी दिया जाता है. महंगाई भत्ते की गणना मौजूदा महंगाई दर के मुताबिक हर 6 महीने में की जाती है.