Saving Scheme: सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब इन तीन Saving स्कीम में मिलेगा शानदार ब्याज
नई दिल्ली :- दिन प्रतिदिन महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है कि हमें भविष्य के लिए पैसे की Saving करनी होगी. देश में बचत की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा काफी सारी Saving Schemes चलाई जाती हैं. इस योजना में Invest करके हम अपने पैसे को भविष्य के लिए Safe कर सकते हैं. Government बचत को निवेशकों में बदलने में मदद करती है जो देश के समग्र आर्थिक विकास में योगदान कर सकते हैं. आज हम आपको 3 ऐसी Saving Scheme के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको काफी अच्छा ब्याज दिया जाएगा और आप भविष्य के लिए पैसे को इन्वेस्ट कर पाएंगे. आइए जानते हैं कौन सी है ऐसी योजना.
इन तीन योजना में कर सकते हैं भविष्य के लिए इन्वेस्ट
अगर आप भी भविष्य के लिए अपने पैसे को कहीं पर निवेश करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा चलाई गई काफी सारी योजना है जिसमें आप अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं. आज हम आपको सरकार द्वारा चलाई गई तीन बचत योजनाओं के बारे में बताएंगे जहां पर इन्वेस्ट करने से आपको काफी फायदा होगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
राष्ट्रीय बचत योजना
राष्ट्रीय बचत योजना एक ऐसी योजना है जिसमें आप 5 साल के लिए खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना में आप अगर सिंगल खाता खुलवाते हैं तो ₹900000 और Joint Account खुलवाते हैं तो 1500000 रुपए तक जमा करवा सकते हैं. इस खाते को आप 5 साल से पहले भी बंद करवा सकते हैं. 1 साल के बाद और 3 साल से पहले खाता बंद करवाने पर जमा राशि पर 2% की कटौती होगी. वहीं 3 वर्ष के बाद अगर आप खाता बंद करवाते हैं तो जमा राशि पर 1% की कटौती की जाएगी. इस योजना के तहत आपको 7.4% तक ब्याज दिया जाएगा.
राष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाता
इस खाते में निवेशक चार श्रेणियों में अपना पैसा निवेश कर सकता है. जिसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल, और 5 साल शामिल है. इस योजना के तहत कम से कम हजार रुपए जमा करवाने होंगे. इसके बाद आप ₹100 के गुणको में Saving कर सकते हैं. इस खाते को आप 6 महीने के बाद बंद करवा सकते हैं. अगर आप 6 महीने और 1 साल के बीच अपना पैसा निकलवाते हैं तो आपको साधारण ब्याज मिलेगा. 1 साल के लिए जमा राशि पर आपको 6.80 प्रतिशत और 2 साल के लिए जमा राशि पर 6.90%, 3 साल के लिए 7% और 5 साल के लिए जमा राशि पर 7.5% तक ब्याज दिया जाएगा.
डाकघर बचत खाता
डाकघर बचत खाते में आप अपना खाता केवल ₹500 से खुलवा सकते हैं. इसके लिए अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है. इस योजना के तहत आप अपने नाम से या किसी व्यस्क व्यक्ति के साथ संयुक्त खाता भी खुलवा सकते हैं. इस योजना में एक 10 वर्षीय आयु प्राप्त करने वाला नाबालिक भी स्वतंत्र रूप से अपना Account खुलवा सकता है. इस योजना के तहत आपको 4% ब्याज दर दी जाएगी.