SBI Annuity Deposit Scheme: SBI बैंक ने पेश की अपनी शानदार स्कीम, सिर्फ एक बार डिपॉजिट करें पैसा फिर हर महीने होगी कमाई
नई दिल्ली :- State Bank Of India भारत का सबसे बड़ा बैंक है. यह बैंक अपने ग्राहकों के लिए काफी तरह की Savings Schemes लागू करता रहता है. ग्राहकों को इनकी Schemes बहुत पसंद आती हैं जिनमें से एक SBI Annuity Deposit Scheme भी है. इस स्कीम के तहत आपको केवल एक बार पैसा निवेश करना होता है. एक तय अवधि पूरी होने तक ग्राहकों को इसमें प्रतिमाह Guaranteed Income मिलती है.
SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम
State Bank Of India की आधारिक Website के अनुसार Annuity Deposit Scheme के तहत कोई भी इंसान 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक के लिए Regular Income प्राप्त कर सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम के तहत 36, 60, 84 या फिर 120 माह के लिए पैसा Deposit करना होता है. यह Scheme SBI की हर ब्रांच पर उपलब्ध है. इस Scheme में Maximum Deposit की कोई सीमा नहीं है.
स्कीम के तहत हर महीने मिलेगी फिक्स्ड इनकम
इसके अलावा इस स्कीम के तहत आपको न्यूनतम इतना पैसा जमा करना आवश्यक है जितना आपने अवधि का चयन किया है. अवधि पूरी हो जाने तक आपको प्रतिमाह कम से कम ₹1,000 प्राप्त होंगे. इस Scheme के तहत ब्याज दर Savings Account से अधिक है. बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी FD पर मिलने वाला ब्याज ही इस Deposit पर मिलता है. जो ब्याज दर Account खोलते वक्त होगी वही आपको योजना की अवधि पूरी हो जाने तक हर महीने मिलती रहेगी.
एक बार निवेश करके हर महीने कमा सकते हैं 12,000 रूपए
यदि आप स्कीम के तहत 7.50% ब्याज के आधार पर 10 लाख रुपए Invest करते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹11,870 यानी लगभग ₹12000 मिलेंगे. यह पैसा आपको प्रतिमाह EMI के तौर पर मिलेगा. SBI Annuity Deposit Scheme के अंदर आप लोन की सुविधा का फायदा भी उठा सकते हैं. जब भी आवश्यकता हो आप अपने मौजूदा Balance का 75% तक Overdraft निकाल सकते हैं.