SBI BANK News: SBI बैंक में है अकाउंट तो हो जाये खुश, बैंक ने शुरू की ये नई सर्विस, ऐसे उठाये लाभ
नई दिल्ली :- देश के लाखों लोगों ने अपना खाता एसबीआई बैंक में खुलवाया हुआ है. एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों के लिए आए दिन कुछ नया लेकर आता है. हाल ही में खबर आई है कि भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए मोबाइल Handheld डिवाइस लॉन्च किया है. इस नए डिवाइस की सहायता से किओस्क बैंकिंग सीधे ग्राहक तक पहुंचाई जाएगी. यह डिवाइस ग्राहक सेवा बिंदु एजेंट को कम करने में भी मदद करेगा. इस डिवाइस की सहायता से एजेंट आसानी से ग्राहक तक पहुंच पाएंगे.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने लांच किया नया डिवाइस
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा लांच किए गए Device की सहायता से स्वास्थ्य समस्याओं वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों के कारण सीएसपी आउटलेट तक पहुंचने में जो परेशानी होती थी, उससे छुटकारा मिलेगा. इस नई सुविधा का लाभ सभी Customer उठा पाएंगे. इस नए डिवाइस से ग्राहक घर बैठे पैसा निकलवा भी सकते हैं और जमा भी करवा सकते हैं. मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस से 5 सर्विस Start की जाएगी. इस नए डिवाइस को लॉन्च करने का उद्देश्य बैंक से अमाउंट का लाभ उठाना और लोगों तक जरूरी सूचना पहुंचना है.
डिवाइस से मिलेंगे 5 सर्विस
इस नए डिवाइस से 5 सर्विस शुरू की जाएगी. इनमें धन निकासी, जमा धन, हस्तांतरण बैंक खाते के रुपए पता करना और लेनदेन का लेखा-जोखा शामिल है. इसके बाद इस डिवाइस से नामांकन, खाता खोलने और कार्ड आधारित सेवाओं को भी शुरू किया जाएगा. इस डिवाइस का लाभ आम ग्राहक समेत वह सब ग्राहक भी उठा पाएंगे जो बीमारी से ग्रस्त हैं. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक और विकलांग लोग भी इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे.