SBI Cardless Cash: SBI ने दी जबरदस्त सुविधा, कैश के लिए नहीं होगी कार्ड की जरूरत, किसी भी ATM से करें विड्रॉ
नई दिल्ली :- लोगों की मदद के लिए देश में काफी सारे Banks खोले गए हैं. यह बैंक अपने ग्राहकों को बहुत सी सुविधाएं मुहैया करवाते हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने भी अपने ग्राहक के लिए एक नई सुविधा जारी की है. इस सुविधा से ग्राहकों को काफी फायदा होने वाला है. आइए जानते हैं क्या है एसबीआई की यह नई सुविधा.
एसबीआई ने Customer को दी एक बहुत बड़ी सुविधा
एसबीआई ने रविवार को जानकारी दी है कि उसने Interoperable Cardless Cash Withdrawal सुविधा को शुरू किया है. इस सुविधा के बाद एसबीआई बैंक के ग्राहक अब बिना किसी कार्ड का इस्तेमाल किए किसी भी बैंक के एटीएम से जरूरत पड़ने पर पैसे निकलवा सकते हैं. पहले यह सुविधा केवल बैंक ने अपने एटीएम पर ही लागू की थी. लेकिन अब किसी भी बैंक के ATM में इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
डिजिटल बैंकिंग ऐप योनो को भी किया अपडेट
एसबीआई ने इस नई सुविधा के साथ अपने डिजिटल बैंकिंग एप योनो का भी एक नया कलेवर लॉन्च किया है. इस ऐप को बदलती जरूरतों के हिसाब से अपडेट किया गया है. अब से इस ऐप का इस्तेमाल न केवल एसबीआई बल्कि दूसरे बैंक के ग्राहक भी यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं. एसबीआई ने बताया है कि उसने 68वें बैंक दिवस की पृष्ठभूमि में यह बदलाव किए हैं. बैंक ने इस ऐप का नाम योनो एप से बदलकर योनो फॉर एवर इंडियन कर दिया है. अपडेट होने के बाद से यह योनो ऐप हर किसी के लिए उपयोगी हो गई है. अब से इस ऐप को कोई भी बैंक का ग्राहक स्कैन एंड पे, पे बाय कॉन्ट्रैक्ट, रिक्वेस्ट मनी समेत यूपीआई के तमाम फीचर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
लोगों को मिलेगा काफी फायदा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन का कहना है कि एसबीआई अत्याधिक डिजिटल बैंकिंग समाधान मुहैया कराने में लगी हुई है, जिससे ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन में काफी सहूलियत होगी. हमारे ग्राहकों की निर्बाध व सुखद डिजिटल अनुभव की अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यह नई योनो ऐप बनाई गई थी और अब इस ऐप को और भी ज्यादा Useful बनाने के लिए इसको अपडेट किया गया है