Senior Citizens को मिला नया तोहफा, आपका भी है इन 4 बैंकों में खाता तो हो गई आपकी मौज
नई दिल्ली :- Senior Citizens को देश के सरकारी और निजी Banks से कई अनेक सुविधाएं मिलती हैं. अगस्त में वरिष्ठ नागरिकों को एक और खुशखबरी मिली है. अगस्त महीने में कई Banks ने ब्याज दरों में बदलाव किए हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों को 9% तक ब्याज का फायदा देते हैं. आपको बताओ कि कौन सा Bank आपको ब्याज दर देता है.
Axis Bank FD Interest Rate
वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को एक्सिस बैंक ने 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.5% से 8.05% की दर से FD पर ब्याज की पेशकश की है. ये दरें 14 अगस्त 2023 से लागू होंगी. बैंक आम ग्राहकों को FD पर 3.5% से 7.3% की दर से ब्याज देता है. 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ये ब्याज दरें लागू हैं.
Federal Bank FD Interest Rate
फेडरल बैंक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को 13 महीने की FD पर 8.07% ब्याज मिल रहा है. साथ ही सामान्य नागरिकों को 7.30% की ब्याज दर मिल रही है. 15 अगस्त 2023 से ये दरें लागू होंगी.
Canara Bank FD Interest Rate
Canara बैंक वरिष्ठ नागरिकों को बैंक एफडी पर 4% से 7.75% का ब्याज दे रहा है. ये दरें 12 अगस्त, 2023 से लागू होंगी. इसके अलावा, बैंक 444 दिनों के दौरान 5.35% से 7.90% तक ब्याज दे रहा है. इसके अलावा, बैंक आम लोगों को 4% से 7.25% तक ब्याज दे रहा है.
Suryoday SFB Interest Rate
सूर्योदय एसएफबी वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल की अवधि की FD पर 4.50% से 9.10% की ब्याज दर देता है. साथ ही, आम लोगों को इन बैंकों से 4% से 8.60% तक ब्याज मिल रहा है. ये दरें 7 अगस्त से प्रभावी होंगी.