Property Loan News: संपत्ति के बदले ले रहे हैं कर्ज तो हो सकती है बड़ी समस्या, मूडीज ने जताई ये संभावना
नई दिल्ली, Property Loan News :- Moodis Invester Services ने सोमवार को एक बड़ी जानकारी शेयर की है. ब्याज दरों में वृद्धि के कारण पुनर्भुगतान की राशि बढ़ा दी गई है. इसके अतिरिक्त लघु एवं मझोले उद्योग (SME), जो संपत्ति के बदले कर्ज लेते है उनके कर्ज के लिए पुनर्वित्त के Option सीमित कर दिए गए हैं क्योंकि इन कर्ज़ों के संबंध में भुगतान करने का जोखिम बढ़ गया है.
कारोबारियों के काम धंधे पर पड़ेगा बड़ा असर
मूडीज ने यह एक बड़ी आशंका प्रकट की है. इस आशंका का कारोबारियों को भारी सामना करना पड़ सकता है. साथ ही उनके काम धंधे पर भी इसका असर दिखाई दे सकता है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Moodis ने दी जानकारी
मूडीज़ ने जानकारी देते हुए कहा है कि ‘यदि RBI नीतिगत दर में वृद्धि को रोक देता है तो पुनभुगतान की राशि SME कर्जदारों की ऋण चुकाने की क्षमता पर भार डाल सकती हैं. इसके अतिरिक्त, पिछले वर्ष हुई ब्याज दर में बढ़ोतरी ने इस आशंका को भी कम कर दिया है कि संपत्ति के बदले कर्ज लिए हुए कर्जदार ऋण अदायगी में परेशानी होने पर उधार शर्तों पर पुनर्विचार करने में सक्षम होंगे.’
छोटे और मझोले उद्योगी कर्ज का भुगतान करने में कर सकते हैं चूक
Agency ने अन्य कई प्रकार की बातें बताते हुए कहा कि पिछले एक साल में ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने गैर – बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के लिए वित्त पोषण की लागत में बढ़ोतरी कर दी है. इसका प्रभाव यह हुआ कि NBFC ने वित्त पोषण की लागत बढ़ने पर संपत्ति के बदले कर्ज लेने वाले छोटे और मझोले उद्योगों (SME) से संबंध रखने वाले कर्मचारियों के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि कर्ज का भुगतान करने में ये कर्जदार गड़बड़ कर सकते हैं.