Finance

करोड़ों Bank ग्राहकों के ल‍िए सबसे बड़ी खबर, बदल गया है चेक से लेन- देन का तरीका

नई दिल्ली, PNB Bank :- पंजाब नेशनल Bank के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. यदि आपका भी पंजाब नेशनल बैंक में खाता है, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. यदि आप अत्यधिक चेक से पेमेंट करते हैं, तो अब आपके साथ धोखाधड़ी नहीं होगी. जी हां, Bank के करोड़ों ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए PNB ने चेक भुगतान का नया सिस्टम लागू किया है. ग्राहकों के लिए ₹500000 या इससे ज्यादा के चेक भुगतान के लिए Positive Pay System को शुरू कर दिया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

PNB Bank के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर 

बैंक की तरफ से लागू किए गए यह बदलाव 5 अप्रैल से लागू कर दिए जाएंगे. पब्लिक सेक्टर के Bank ने ग्राहकों को चेक के माध्यम से किसी भी फर्जी भुगतान से बचाने के लिए यह कदम उठाया है. पीएनबी की तरफ से बयान में कहा गया है कि यह फैसला 5 अप्रैल 2023 से लागू हो जाएगा. इससे पहले ₹1000000 और उससे ज्यादा के Cheque Payment  के लिए पॉजिटिव Pay सिस्टम में चेक की डिटेल देना जरूरी होता था. अब इस सीमा को 5 लाख रूपये तक कर किया जा सकता है.

इस नए सिस्टम को किया जाएगा लागू

बयान में कहा गया कि पीपीएस भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की तरफ से प्रणाली विकसित की गई है. इसके तहत ग्राहकों को एक निश्चित राशि के चेक जारी करते समय जरूरी विवरण की पुष्टि करनी होती है. इन विवरण में खाता संख्या, चेक नंबर, चेक अल्फा कोड, चेक जारी करने की तारीख, राशि और लाभार्थी का नाम शामिल होता है. इससे बड़ी राशि के चेक का भुगतान करते समय किसी भी जोखिम से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलती है. Bank की तरफ से कहा गया है कि ग्राहक शाखा कार्यालय, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या एसएमएस बैंकिंग के जरिए चेक विवरण देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

RBI की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार PNB ने पहले एक जनवरी 2021 से CTS समाशोधन में प्रस्तुत ₹50000 तथा इससे ज्यादा के चेक के लिए पीसीएस पेश किया था. अब Bank की तरफ से 500000 इससे ज्यादा के चैक के लिए इसे जरूरी बनाने पर विचार किया जा रहा है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button