Finance

Rules: 1 May से बदलेंगे आप से जुड़े ये नियम, इनकमिंग कॉल, SMS के नए रूल पड़ेंगे भारी

नई दिल्ली :- भारत में बनाए गए कुछ नियमों में बदलाव किया जा रहा है. नए नियमों के अनुसार TRAI द्वारा एक Filter Setup किया जा रहा है. जो 1 May 2023 से फोन में फर्जी कॉल और SMS पर रोक लगा देगा. इससे मोबाइल यूजर्स का Unwanted Call और SMS से पीछा छूट जाएगा. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से बताइए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अनचाहे कॉल और मैसेज से मिलेगा छुटकारा

जानकारी के मुताबिक, Telecom Regulatory Authority Of India द्वारा इस विषय पर टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने फोन कॉल और मैसेज सेवाओ में Artificial Intelligence Spam Filter का इस्तेमाल करें. इस फिल्टर के द्वारा यूजर्स को अनचाहे कॉल और मैसेजेस से छुटकारा मिल जाएगा. इस नए नियम के मुताबिक 1 मई 2023 से सभी टेलीकॉम कंपनियों को फोन कॉल और मैसेज से संबंधित यह फिलटर लगाना अनिवार्य है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

1 मई 2023 से नए नियम लागू

बता दें कि, टेलीकॉम कंपनी द्वारा पहले ही इस तरह के AI फिल्टर की सुविधा प्रदान करने की घोषणा कर दी थी. जबकि Jio कंपनी द्वारा इस नए नियम के मुताबिक अपनी सेवाओं में AI फिल्टर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में यही अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में फिल्टर का आवेदन 1 मई 2023 से प्रारंभ कर दिया जाएगा.

प्रमोशन कॉल्स पर लगाई जाएंगी रोक

सूत्रों के अनुसार ट्राई द्वारा 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर पर किए जाने वाले प्रमोशनल कॉल को रोकने की गुजारिश भी की है. ट्राई कॉलर आईडी फीचर भी लाया है जो कॉल करने वाले की फोटो और नाम भी दिखाएगा. बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल और Jio की True caller App से भी बातचीत चल रही है. लेकिन वे Caller I’d Features लागू करने से हिचक महसूस कर रही है क्योंकि इससे लोगों की प्राइवेसी की लिक होने की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button