LIC की इस नई पॉलिसी ने लोगों को बनाया दीवाना, जीवन भर मिलती है 11192 रुपए पेंशन
नई दिल्ली :- आज के समय में भविष्य के लिए पैसे को Secure करना बहुत जरूरी है. इसलिए लोग अपनी सैलरी में से कुछ हिस्सा ऐसी जगह इन्वेस्ट करते हैं जिससे रिटायरमेंट के समय उन्हें अच्छी पेंशन मिल जाती है. अगर आप भी भविष्य में अच्छी Pension पाना चाहते हैं और अपने पैसे को कहीं Invest करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आज हम आपको जीवन बीमा निगम के एक नए प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें Invest कर आप मासिक तौर पर निश्चित आय प्राप्त कर सकते हैं.
LIC की इस पॉलिसी में करें पैसा निवेश
जिस एलआईसी पॉलिसी के बारे में हम बताने वाले हैं उसका नाम LIC जीवन शांति योजना है. यह एक एकल प्रीमियम गैर लिंक्ड योजना है. इस Plan में पॉलिसी धारक तत्काल या आस्थगित वार्षिक विकल्प चुन सकता है. पॉलिसी की शुरुआत में ही दोनों विकल्प पर गारंटी दी जाती है और वार्षिक का भुगतान वार्षिकीधारक के शेष जीवन के लिए किया जाता है. आप इस प्लान को Online और Offline दोनों तरीके से ले सकते हैं.
क्या-क्या मिलेगा फायदा
- इस योजना के तहत आप एकमुश्त निवेश करके जीवन भर आय प्राप्त कर सकते हैं.
- यह बीमा व्यक्तिगत आधार पर या माता-पिता, दादा दादी, बच्चे, पोते, पति-पत्नी, भाई बहन के साथ संयुक्त रूप से भी खरीद सकते हैं.
- 1 साल पूरा होने के बाद इस पॉलिसी पर आपको ऋण सुविधा भी दी जाएगी.
- इस पॉलिसी को आप बीमा समाप्त होने की तारीख से 3 महीने के बाद किसी भी समय रद्द करवा सकते हैं.
- अगर आपको इस पॉलिसी के नियम और शर्तें अच्छी नहीं लगी है तो बीमा 15 दिन के भीतर कंपनी को वापस कर सकते हैं.
- इस पॉलिसी को आप 5, 10, 15, 20 वर्षों के बाद भी उपयोग कर सकते हैं. इसमें आपके कहने के बाद ही पेंशन को शुरू किया जाएगा.
- एलआईसी द्वारा इस महीने की शुरुआत में पॉलिसी खरीदने पर प्रोत्साहन बढ़ाया है. प्रत्येक हजार रुपए पर आपको ₹3 से लेकर 9.75 तक इनाम दिया जाएगा.
- इस योजना के तहत आपको कम से कम डेढ़ लाख रुपए का निवेश करना जरूरी है. डेढ़ लाख पर आपको सालाना ₹12000 रिटर्न के तौर पर मिलेंगे.
- इस योजना में आप अधिकतम कितनी भी राशि को जमा करवा सकते हैं, जिसकी हर महीने की आय ₹11000 है उसको 10 लाख रुपए का निवेश करना जरूरी है.
- इस योजना के तहत निवेश करके आप हर महीना 11192 रुपए पेंशन के तौर पर ले सकते हैं. इसके लिए आपको 10 लाख रुपए जमा करवाने होंगे.