75 रुपये का सिक्का लेने के लिए आपको खर्च करने होंगे इतने रुपये है, अभी इस प्रकार मंगवा सकते है 75- 100- 150 और 250 के सिक्के
नई दिल्ली :- वित्त मंत्रालय द्वारा 25 मई को Notification जारी कर ₹75 का सिक्का जारी करने की जानकारी दी गई थी तथा हाल ही में नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ₹75 का सिक्का Launch भी कर दिया गया है. बता दें कि इस तरह के सिक्के एक विशेष समारोह, किसी जयंती, पुण्यतिथि या किसी स्मारक को समर्पित करने के लिए जारी किए जाते हैं. इससे पहले भी कई सिक्के स्मारकों के नाम पर जारी किए गए हैं. इन्हें अलग तरह से डिजाइन किया जाता है.
आर्डर करके प्राप्त किये जाते है ये स्मारक सिक्कों
संसद के उद्घाटन पर ₹75 का सिक्का जारी किया गया है लेकिन इससे पहले भी सरकार द्वारा 100, 150 ₹250 के सिक्के जारी किए जा चुके हैं. इन सिक्कों को कमेमोरेटिव सिक्के यानी स्मारक सिक्कों के नाम से जाना जाता है. इन स्मारक सिक्कों को करेंसी नोट और सिक्कों की तरह Circulation में शामिल नहीं किया जाता है. इसीलिए इन्हें कम ही संख्या में बनाया जाता हैं. इन्हें Legal Tender भी नहीं माना जाता है. इन्हें सिर्फ संग्रह के लिए ही जारी किया जाता है. यह सिक्के पब्लिक सरकुलेशन में नहीं होते हैं. इसीलिए जिनको चाहिए उन्हें आर्डर करके ही इन्हें प्राप्त करना होता है तथा अधिकांश सिक्कों को बनाने में चांदी का उपयोग किया जाता है.
SPMCIL की वेबसाइट पर जाकर आर्डर करें सिक्के
जानकारी के मुताबिक, यह सिक्के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए जाते हैं. इन सिक्कों को आर्डर करने के लिए सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, SPMCIL की वेबसाइट से संपर्क करना पड़ता है. यहां पर पुराने तथा नए सभी प्रकार के सिक्के खरीदे जा सकते हैं. साथ ही यह भी बता दें कि आपको 150 का सिक्का ₹150 में तथा 250 का सिक्का 250 रूपये में नहीं मिलेगा क्योंकि यह सिक्के सीमित मात्रा में ही बनाए जाते हैं और इन सिक्कों को बनाने में जिन धातुओं का उपयोग किया जाता है वे भी काफी महंगी होती है. इसीलिए इनकी कीमत अधिक होती है.
स्मारक सिक्कों की कीमत है इस प्रकार
- राजा राम मोहन रॉय की 250वीं जयंती का सिक्का 250 रुपये का था. इसकी कीमत 3,410 रुपये है.
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर 125 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. इस सिक्के की कीमत 4,243 रुपये है.
- कूका मूवमेंट के 150 साल पूरे होने पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. इसकी कीमत 10,735 रुपये है.
- मोतीलाल नेहरू की 150 जयंती पर 150 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. इसकी कीमत 10,890 रुपये रखी गई थी.
- 2019 में राज्यसभा के 250वें सेशन में 250 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. इसकी कीमत 9,297 रुपये है.
- 2018 में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. इसकी कीमत 5,717 रुपये है.
ऑर्डर देने के बाद करना पड़ सकता है 3 से 6 महीने का इंतजार
सिक्कों का आर्डर करने पर आपको Stock की कमी के कारण 3- 6 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. यह सिक्के सरकार की टकसाल में बनाए जाते हैं. यह मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में है. 75 रूपये का सिक्का 4 मिश्र धातु से बनाया गया है. इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जस्ता का मिश्रण है. यह 44 किलोमीटर के व्यास का बना गोल सिक्का है. इसके किनारों पर 200 दांत नुमा आकार के सेरेशन भी है तथा यह सिक्का 35 ग्राम का है.