UDGAM Portal Link: अब ग्राहकों को वापिस मिलेगा बैंको में लावारिस पड़ा पैसा, जाने कैसे उठा सकते है इस सुविधा का लाभ
नई दिल्ली :-UDGAM Portal Link आए दिन RBI की तरफ से बैंकों के लिए नए नियम बनाए जाते हैं. हाल ही में आरबीआई ने जानकारी दी है कि 28 September 2023 को 30 बैंकों से जुड़ी जानकारी की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी. बिना दावे वाली राशि के बारे में जानकारी देने वाले उद्गम Portal से इन 30 बैंकों को जोड़ा जाएगा. इस नई सुविधा से बिना दावे वाली राशि का पता लगेगा और दावा करने में भी मदद मिलेगी. इसके लिए आरबीआई ने 17 अगस्त को उद्गम पोर्टल शुरू किया था.
बिना दावे वाली राशि के लिए खोला गया पोर्टल
आरबीआई ने बिना दावे वाली राशि को खोजना की सुविधा दी है. शुरू में यह सुविधा सात बैंकों के साथ शुरू की गई थी. अब आरबीआई का कहना है कि 15 October तक इसमें और भी Bank को शामिल किया जाएगा. यह जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि में बिना दावे वाले जमा राशि के लगभग 90% को कवर करेगा। इन 30 बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया जैसे पब्लिक सेक्टर के सभी प्रमुख बैंक भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं इन बैंकों में दिग्गज प्राइवेट बैंक जैसे सिटी बैंक, एचडीएफसी बैंक, विदेशी बैंक और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक भी शामिल होंगे.
प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने जमा कराई करोड़ों की राशि
फरवरी में पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने मिलाकर लगभग 35000 करोड रुपए बिना दावे वाली राशि को आरबीआई को ट्रांसफर किया था. यह ऐसे खाते थे जिनमें पिछले 10 साल से कोई लेनदेन नहीं हुई थी. एसबीआई में सबसे ज्यादा 86 करोड रुपए की बिना दावे वाली राशि है. इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक में ₹5340 करोड रुपए, केनरा बैंक में 4558 करोड रुपए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 3904 करोड रुपए की राशि बिना दावे की है. रिजर्व बैंक द्वारा नियम बनाया गया है कि बैंक में जमा राशि पर 10 साल तक कोई लेन देन नहीं होने पर उसे रिजर्व बैंक में जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कोष में ट्रांसफर किया जाएगा.
इन बैंकों को नया जोड़ा गया
- केनरा बैंक (Canara Bank)
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
- इंडियन बैंक (Indian Bank
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- फेडरल बैंक (Federal Bank)
- कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- यूको बैंक (UCO Bank)
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
- जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड (Jammu and Kashmir Bank Ltd.)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)
- एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank Ltd.)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank)
- एचएसबीसी लिमिटेड (HSBC Ltd.)
- कर्नाटक बैंक लिमिटेड Karnataka Bank Ltd.)
- करूर वैश्य बैंक लिमिटेड (The Karur Vysya Bank Ltd.)
- सारस्वत सहकारी बैंक (Saraswat Co-operative Bank)
- इंडसइंड बैंक लिमिटेड (IndusInd Bank Ltd.)
- तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (Tamilnad Mercantile Bank Ltd.)
पहले से ये बैंक थे शामिल
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
- धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank Ltd)
- साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank Ltd)
- डीबीएस बैंक इंडिया (DBS Bank India Ltd)
- सिटी बैंक (Citi Bank)