UPI पर लगी लिमिट- अब घंटे भर में भेज सकते है बस इतने पैसे, जाने क्या है नई लिमिट
टेक डेस्क :- आज हर दूसरा व्यक्ति डिजिटल मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहा है जिसमें ज्यादातर लोग UPI Payment सिस्टम से जुड़ रहे हैं. इस सिस्टम से जुड़ने पर उन्हें कई तरह के फायदे जरूर हैं. जिसमें मुख्य रुप से आपको नकदी रखने का झंझट कम हो जाता है. इस सिस्टम में आम लोगों के जीवन को और आसान बना दिया है.
हर जगह यूपीआई पेमेंट
प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह सब्जी वाला फल वाला या मॉल में छोटे-बड़े फैशनेबल ब्रांड के शोरूम पर हर जगह यूपीआई को खूब ज्यादा पसंद किया जा रहा है UPI पेमेंट सीधे उनके बैंक खाते में ही जमा हो जाता है और कैसे रखने की परेशानी से उन्हें छुटकारा मिल जाता है इसलिए लोग इसे अक्सर इस्तेमाल करते हैं क्या आप जानते हैं कि phone pe, Google pe, Paytm जैसी अलग-अलग यूपीआई एप पर ट्रांजैक्शंस की लिमिट देती है. जानिए यूपीआई पेमेंट पर किस ऐप पर कितनी लिमिट दी गई है.
यूपीआई पेमेंट पर इतनी है लिमिट
यूपीआई पेमेंट सिस्टम का मतलब है अब Bank to Bank रियल टाइम मनी ट्रांसफर. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस के अनुसार यूपीआई से हर दिन ₹100000 का लेनदेन किया जा सकता है. कुछ छोटे बैंक ने इसकी लिमिट ₹25000 तक की हुई है। हर बैंक ने अलग-अलग दैनिक लिमिट तय कर रखी है.
पेटीएम पर घंटे के हिसाब से चार्ज
यूपीआई पेमेंट के लिए पेटीएम ऐप को जातक लोग प्रयोग करते हैं. इस ऐप पर यूपीआई पेमेंट की दिल्ली मैक्सिमम लिमिट ₹100000 तक है. आप दिनभर में अधिकतम 20 UPI लेनदेन कर सकते हैं. Paytm पर यूपीआई पेमेंट के लिए मीट घंटे के हिसाब से अलग-अलग होती है. आपको बता दें कि पेटीएम पर आप 1 घंटे में ₹20000 से ज्यादा ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. वही हर घंटे आप अधिकतम पांच यूपीआई ट्रांजैक्शन इस एप के द्वारा कर सकते हैं.
Phone Pe, Google Pe पर एक लाख की लिमिट
Phone Pe और Google Pe एप्स से यूपीआई ट्रांसफर और किसी को भी आप Payment करते हैं. इन पर भी डेली ट्रांसफर लिमिट ₹100000 है वहीं दूसरी और गूगल पे 1 दिन में 10 ट्रांजैक्शंस की सुविधा देता है। फोन पे पर यह लिमिट बैंक के हिसाब से 10:00 या 20:00 तक है. इन दोनों ही ऐप पर घंटे के हिसाब से कोई लिमिट तय नहीं की गई है.