Finance

UPI News: UPI लेन देन हो गई है फेल या स्टक तो तुरंत करे ये काम, वरना वापिस नहीं आएगा पैसा

टेक डेस्क :- वर्तमान में हर कोई Online Transaction करता है जिसके लिए Unified Payment Interface (UPI) एक बड़ा प्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है. हर एक प्लेटफॉर्म पर Digital Payment करने के लिए UPI माध्यम बन चुका है. हालांकि, बहुत बार ऐसा होता है कि पेमेंट करते समय दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं. बहुत बार UPI Transaction के दौरान लेनदेन में रुकावट आ जाती है. आसान भाषा में समझें तो यदि Transaction Process फेल हो जाए या अटक जाए तो ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए यह हम इस पोस्ट में जानेंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बहुत उपयोगी है UPI

भारत में Online Transaction के लिए UPI एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके अंतर्गत Online लेनदेन की प्रक्रिया में तेजी के साथ साथ सुरक्षा सुनिश्चित करना भी शामिल है. स्मार्टफोन के माध्यम से UPI सेवा का फायदा उठाया जा सकता है. UPI सुविधा खासतौर पर तब फायदेमंद होती है जब आपके पास वॉलेट नहीं है परंतु आपके फोन में UPI सेवा उपलब्ध है.

यदि UPI लेनदेन विफल हो जाए तो क्या करें?

  • अपनी UPI दैनिक लेनदेन सीमा जांचें – वर्तमान में दैनिक UPI लेनदेन सीमा ₹1 लाख निर्धारित है. इस लेनदेन में व्यापारियों को भुगतान और P2P Transfer भी शामिल हैं.
  • UPI ID को कई बैंक खातों से जोड़ना – UPI भुगतान विफल होने का कारण Bank Server के अंदर भीड़ भी हो सकती है. यदि आपकी UPI ID कई बैंक खातों से जुड़ी है, तो लेनदेन प्रक्रिया में समस्या हो सकती है.
  • सही UPI पिन डालें- कई बार गलत UPI पिन डालने से भी Transaction में दिक्कत आ सकती है. अगर UPI पिन बार-बार गलत बताया जाता है तो इसे Reset करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
  • सही नंबर और कोड जांच लें- UPI Payment करने से पहले बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड सही से जांच लें. IFSC कोड या खाता संख्या गलत होने पर भी भुगतान नहीं किया जा सकता है. वहीं, अगर आपने ठीक से जांच नहीं की और ट्रांजैक्शन नहीं किया तो पैसा किसी दूसरे के खाते में भी जा सकता है. इसलिए लेन-देन करते समय सावधानी रखें.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button