Finance

UPI News: अब खाते में पैसे ना होने पर भी UPI से कर सकेंगे भुगतान, जाने क्या है UPI Credit Line सुविधा

नई दिल्ली :- ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए भारत में UPI का अधिक महत्व है. आप छोटी सी छोटी दुकान से लेकर बड़े से बड़े शोरूम तक सिर्फ एक Clik से Payment कर सकते हैं भारत में इसकी लोकप्रियता इतनी अधिक है कि अकेले मार्च, 2023 महीने में यूपीआई से 14 लाख करोड रुपए से भी अधिक के लेनदेन किए गए थे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सरकार यूपीआई विकास के लिए कर रही लगातार प्रयास

जानकारी के मुताबिक, सरकार यूपीआई का विकास करने के लिए और अधिक प्रयास कर रही है. इसी संदर्भ में RBI द्वारा 6 अप्रैल को मौद्रिक नीति का ऐलान किया गया था. RBI ने कहा है कि यूपीआई अब आपको Credit Line की सुविधा भी प्रदान करेगा. इससे अगर आपके खाते में पैसे नहीं भी है तो भी आप लेनदेन कर सकते हैं .

क्रेडिट लाइन सुविधा से अकाउंट में पैसे ना होने पर भी कर सकेंगे Payment

बता दें कि, क्रेडिटलाइन सुविधा के अनुसार यदि आपके Account में पैसे नहीं है तो भी आप बैंक द्वारा निश्चित की गई कर्ज की सीमा तक आप Payment कर सकते हैं. कर्ज की यह सीमा बैंक की ओर से Approve की जाएगी. उदाहरण के लिए यदि आपके Bank Account में रुपए नहीं है. आपने बैंक के माध्यम से 20 हजार रूपये की Credit Line की सुविधा ले ली. इसके बाद आप पैसे ना होने पर 20 हजार रूपये तक UPI से भुगतान कर सकते हैं. इसमें से आप जितनी राशि खर्च करेंगे, बैंक उतने पर ही ब्याज लेगा.

क्या देना होगा कोई अतिरिक्त चार्ज?

जानकारी के मुताबिक, NPCI के बनाए गए नियमों के अनुसार, यदि आप Prepaid Wallet में 2000 रूपये से अधिक का Top Up करते हैं तो आपको 1.1 प्रतिशत का Transaction Charge देना होगा. इसके अलावा यदि आप QR Code या फिर अपने नंबर के माध्यम से UPI भुगतान करते हैं तो आपसे किसी प्रकार का Charge नहीं लिया जाएगा.

यूपीआई क्रेडिट लाइन का उपयोग कैसे करें?

बता दें कि, UPI Credit Line का उपयोग करना अत्यंत सरल है. Normal UPI Payment की तरह ही इसका उपयोग किया जा सकता है. इसमें यह ध्यान रखने की आवश्यकता है कि आप बैंक की ओर से निर्धारित कर्ज की सीमा से अधिक खर्च नहीं कर सकते है.

यूपीआई क्रेडिट लाइन से कितने रुपए तक का ले सकते हैं कर्ज ?

बता दें कि कर्ज की सीमा हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती है. UPI क्रेडिट लाइन के अनुसार आपकी Profile के हिसाब से बैंक आपकी कर्ज की सीमा को तय करेगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

3, 6 या 9 महीने में वापस करने होंगे पैसे

बता दें कि, अभी यह सुविधा निजी क्षेत्र के ICICI बैंक की ओर से प्रदान की गई है. इस बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको Buy Now, Pay Later सुविधा के लिए आवेदन करना आवश्यक है. खाते में कम Balance होने पर QR के द्वारा भुगतान करने पर भी क्रेडिटलाइन सुविधा का लाभ प्राप्त होगा. बता दें कि, उधार लिए गए पैसे 3, 6 या फिर 9 महीने के अंदर वापस करने अनिवार्य हैं.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button