UPI News: बैंक में नहीं पैसे फिर भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, जान लें ये नया नियम
टेक डेस्क :- आजकल हम सभी ज्यादातर UPI Payment करते हैं. लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले हमारे खाते में पैसा होना जरूरी है. अगर हमारे पास बैंक में पैसा नहीं है तो हम यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाएंगे. इसी प्रॉब्लम को Solve करने के लिए आरबीआई द्वारा यूपीआई पेमेंट में एक नया फ्यूचर जोड़ा जाएगा, जिससे हमें काफी फायदा होने वाला है. इस नए फीचर से हमारे खाते में पैसे ना होने पर भी ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे. आइए जानते हैं क्या है इस नए फीचर की पूरी डिटेल.
आरबीआई ने यूपीआई पेमेंट में ऐड किया नया फीचर
यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई द्वारा एक बहुत बड़ा ऐलान किया गया है. आरबीआई का कहना है कि अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है तो भी आप यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे. यह एक तरह की सुविधा होगी, जिससे आप बैंक से पैसा उधार ले सकेंगे. अभी तक इस सुविधा के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है कि कब से लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
जल्द बदल सकता है ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम
यूपीआई पेमेंट करने के लिए बैंक में पैसा होना बहुत जरूरी है. काफी बार हम फोन वॉलेट में भी पैसा ऐड कर लेते हैं जिसकी सहायता से हम ऑनलाइन पेमेंट कर पाते हैं. लेकिन आरबीआई द्वारा एक सुविधा जल्द ही यूपीआई कस्टमर को दी जाएगी, जिसके तहत आपके बैंक खाते में और आपके वॉलेट में पैसा नहीं होने पर भी आप बैंक से उधार लेकर यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
जल्द ही खत्म हो जाएगा क्रेडिट कार्ड का झंझट
बैंक द्वारा लोगों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाती है. इस सुविधा के तहत हम बैंक से लोन लेकर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के बाद 1 महीने के अंदर अंदर हमें Paisa वापस देना होता है. अगर हम 1 महीने के अंदर पैसा जमा नहीं करवाते हैं तो हमें ब्याज देना होगा. ऐसा ही Same Rule यूपीआई पेमेंट के लिए बनाया जाएगा. आने वाले समय में क्रेडिट कार्ड का झंझट खत्म ही हो जाएगा.
तय समय में करना होगा पैसे का भुगतान
यूपीआई पेमेंट में अगर हम बैंक से लोन लेते हैं तो उसकी पेमेंट हमें दिए गए टाइम पीरियड में करनी होगी. अगर हम उधार वाले पैसे को वापस नहीं करते हैं तो हमारे ऊपर ब्याज दर लगाया जाएगा. यह फीचर बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा कि एक गणित कार्ड में होता है.