ATM News: अब मोबाइल फ़ोन के जरिये भी निकाल पाएंगे ATM से रूपए, ये है आसान सी प्रोसेस
फाइनेंस डेस्क :- हाल ही में बैंकिंग सैक्टर में ATM मशीन से पैसे निकालने को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है. अब आप ATM Card या Debit Card के बिना ही ATM मशीन से कार्डलेस तरीके से Transaction कर पाएंगे. यह Facility स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से शुरू की गई है. इस इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रोल की सुविधा के जरिए आप कार्ड के बिना ही ATM से पैसे निकाल सकते हैं.
बिना कार्ड के एटीएम से निकाल पाएंगे कैश
RBI के द्वारा 8 अप्रैल 2022 को घोषणा की गई थी कि अब से सभी बैंक ATM से इंटर ऑपरेबल कार्डलेस नकद निकासी के लिए अनुमति दी जा चुकी है. यह Transactions यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) फैसिलिटी का इस्तेमाल करके संसाधित किए जाते हैं. BOB के चीफ डिजिटल ऑफ ऑफिसर अखिल हांडा का कहना है कि बिना कार्ड के ग्राहक आसानी से ATM से पैसे निकाल पाएंगे.
इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश निकासी सुविधा
इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश निकासी सुविधा के जरिए आप UPI फैसिलिटी का इस्तेमाल करके किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं. यदि आपका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है तो आप SBI के ATM से UPI सुविधा के जरिए नकदी निकाल सकते हैं. वहीं यदि आपका खाता SBI बैंक में है तो आप UPI QR-Cash के जरिए किसी भी बैंक के इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश निकासी सक्षम ATM से नकदी निकाल पाएंगे. ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको ATM स्क्रीन पर एक सिंगल यूज QR Code की मदद लेनी होगी. उसके बाद आप UPI एप्लीकेशन के जरिए स्कैन और भुगतान सुविधा का इस्तेमाल करके पैसे निकाल पाएंगे.
क्या है फ़ोन की मदद से नकदी निकालने की प्रक्रिया
यदि आपका खाता SBI बैंक में है और आपको SBI ATM से UPI का इस्तेमाल करके पैसे निकालने हैं तो आपको अपने फोन पर SBI योनो या योनो लाइट ऐप को Install करना होगा. उसके बाद ATM स्क्रीन पर QR Cash ऑप्शन सेलेक्ट करें. उसके बाद आपके सामने आए ₹2000 और ₹4000 के दो विकल्प मैं से एक चुनकर योनो एप पर QR-Cash विड्रोल ऑप्शन के जरिए ATM स्क्रीन पर दिख रहे QR-Code को स्कैन कर ले. इसके बाद आपको ATM से पैसे मिल जाएंगे. SBI के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा और बाकी बैंक भी इस सुविधा को प्रदान कर रहे हैं.
क्या रहेगी नकदी की सीमा
UPI ATM सुविधा की मदद से आप हर महीने अधिकतम 1 लाख रुपए निकाल सकते हैं क्योंकि RBI की गाइडलाइंस के अनुसार हर महीने UPI के जरिए सिर्फ 1 लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. बैंकों ने भी अपनी तरफ से निकासी पर सीमा लगाई हुई है जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा ने हर रोज ₹5000 और हर एक अकाउंट से 2 ट्रांजैक्शन की निकासी सीमा लगाई हुई है. यह नई सुविधा सेफ है और आप बिना किसी कार्ड के नकदी निकाल सकेंगे. सिर्फ UPI की मदद से अपने मोबाइल से ही पैसे निकाल पाएंगे. यदि किसी कारणवश आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो आपके पास 7 वर्किंग दिनों के अंदर पैसा वापस आ जाएगा.