FD में डबल हो जाता है आपका पैसा, सिर्फ इतने दिनों के लिए करे जमा
नई दिल्ली :- अगर आप अगले 7 से 10 वर्षों में अपना पैसा डबल करना चाहते हैं, तो इक्विटी में निवेश आपकी पहली पसंद हो सकती है. हालांकि, कंजर्वेटिव निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों को प्राथमिकता देते हैं. लेकिन क्या FD में पैसा लगाकर 10 साल में अपनी रकम डबल की जा सकती है? आइए जानते हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से उस अवधि पर निर्भर करता है, जिसके लिए आपने पैसा लॉक किया है. उदाहरण के तौर पर, अगर आप 10 साल के लिए पैसा निवेश करते हैं, तो भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) की ब्याज दर 6.5% है. वहीं, 3 से 5 साल की अवधि पर 6.75% ब्याज मिलता है. हालांकि, पैसे को डबल करने के लिए निवेश को 10 साल में 7.18%, 7 साल में 10.41% या 5 साल में 14.87% की दर से रिटर्न देना होगा. लेकिन मौजूदा ब्याज दरों को देखते हुए यह मुमकिन नहीं है.
बैंकों की ब्याज दरें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 10 साल की FD पर 6.5% की ब्याज दर.
₹1 लाख का निवेश 10 साल में ₹1.87 लाख होगा.
एचडीएफसी बैंक 10 साल की FD पर 7% की ब्याज दर. ₹1 लाख का निवेश ₹1.96 लाख होगा.
सीनियर सिटिजंस को 7.5% ब्याज दर, जिससे ₹1 लाख ₹2.06 लाख बन सकता है.
आईसीआईसीआई बैंक 10 साल की FD पर 6.9% की ब्याज दर.
₹1 लाख का निवेश ₹1.94 लाख होगा.
कोटक महिंद्रा बैंक 10 साल की FD पर 6.2% की ब्याज दर.
₹1 लाख का निवेश ₹1.82 लाख होगा.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 10 साल की FD पर 6.5% की ब्याज दर.
₹1 लाख का निवेश ₹1.87 लाख होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 10 साल की FD पर 6.25% की ब्याज दर.
₹1 लाख का निवेश ₹1.83 लाख होगा.
फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाकर 10 साल में रकम डबल करना मौजूदा ब्याज दरों के हिसाब से संभव नहीं है. केवल सीनियर सिटिजंस को कुछ हद तक ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. निवेशकों को ज्यादा रिटर्न पाने के लिए इक्विटी जैसे अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए.