Gadget
3 Star या 5 Star कौन सा AC हैं ज्यादा बढ़िया, जानिये दोनों में क्या है Difference
टेक डेस्क :- मौजूदा समय में AC लोगों की जरूरत बन गया है. गर्मियों का मौसम भी शुरू हो चुका है. यदि आप भी इन दिनों में ऐसी खरीदने का सोच रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको Ac से जुडी कुछ ऐसी बातों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में आपको अवश्य पता होना चाहिए. AC IEEE स्टार रेटिंग के साथ आता है. ग्राहकों को ज्यादा स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह ज्यादा बिजली बचाते हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आपको 3 स्टार और 5 स्टार एसी में से कौन सा ऐसी खरीदना चाहिए.
3 star और Five Star AC में difference
- एयर कंडीशनर एनर्जी एफिशिएंसी के हिसाब से देखा जाए तो अलग-अलग रेटिंग में आते हैं. हायर स्टार रेटिंग वाले एसी कम एनर्जी यूज करते हैं, परंतु हर कोई फाइव स्टार रेटिंग वाले AC को नहीं खरीद सकता, क्योंकि यह 3 स्टार एसी की तुलना में काफी महंगे होते हैं.
- वही फाइव स्टार एसी बड़े कंडेनसर के साथ आते हैं और इलेक्ट्रिसिटी एफिशिएंट भी होते हैं. दूसरी तरफ 3 स्टार रेटिंग वाले एसी डिसेंट एनर्जी एफिशिएंट होते हैं और यह छोटे कंडेनसर के साथ आते हैं.
- 3 स्टार Ac के फीचर्स की बात की जाए, तो आजकल थ्री स्टार एयर कंडीशनर में फिल्टर आते हैं ताकि हवा से डस्ट और पोलूशन को बाहर रखा जा सके. साथ ही इनमें टर्बो मोड, स्लीप मोड और इको मोड जैसे फीचर भी दिए गए हैं. कई बड़ी कंपनियां 3 स्टार स्मार्ट AC भी सेल करती है जिन्हें कस्टमाइज भी किया जा सकता है.
- इलेक्ट्रिसिटी यूज की देखी जाए, तो फाइव स्टार एसी 3 स्टार की तुलना में कम एनर्जी का इस्तेमाल करते है. 3 स्टार एसी औसत 1 घंटे में 1.1 यूनिट बिजली की खपत करता है, जबकि 1.5 टन का फाइव स्टार एसी लगभग 0.84 यूनिट का ही इस्तेमाल करता है.
- स्मार्ट AC ट्रेडिशनल Ac की तरह ही होते हैं. बस इसमें अंतर यह है कि यह वाईफाई से कनेक्ट होते हैं और आप इन्हें स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं. इससे आप मोड चेंज करना हो या Ac को ऑन ऑफ करना हो, तो काफी आसानी से कर पाएंगे.