Gadget

AC Bill Tips: इस तरिके से चलाये AC, नहीं होगी बिजली बिल की टेंशन

नई दिल्ली :- धीरे-धीरे देशभर में गर्मी बढ़ती जा रही है और लोग इससे बचने के उपाय ढूंढ रहे हैं. कहीं-कहीं तो हालत इतनी खराब है की लोगों को घर से बाहर निकलते ही गर्म लू को झेलना पड़ता है और उसके साथ सूरज की गर्मी के नीचे खड़ा होकर ऐसा लगता है जैसे हम पिघल रहे हो. ऐसे में सबसे ज्यादा काम आते हैं बिजली से चलने वाले यंत्र. आजकल इनके बिना गर्मी को झेलना नामुमकिन जैसा लगता है. इन बिजली से चलने वाले यंत्रों के साथ बिजली के बिल भी काफी परेशान करते हैं. एक तरफ लोग गर्मी से परेशान है और दूसरी तरफ बिजली के बिल से. ज्यादातर राज्यों में बिजली की दरों की वजह से हर घर का बजट बिगड़ जाता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ऐसा तरीका जिससे AC चला कर भी कम होगा बिजली का बिल

आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि AC को किस तरह से चलाएं जिससे कि बिजली की दरों की परेशानी से छुटकारा मिल जाए.
आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप AC चला कर भी अपना बिजली का बिल बचा पाएंगे. साथ ही AC को भी इस तरीके से चलाना सिखाएंगे कि आपको कमरे में बैठकर शिमला का मजा आएगा. गर्मी के छुटकारे के साथ-साथ बिजली काबिल भी इतना कम आएगा जिससे आप की अच्छी खासी बचत हो जाएगी.

थर्मो सेंसर के इस्तेमाल से छुटकारा पाएं बिजली की बढ़ती दरों की परेशानी से

बिजली के बिल से छुटकारा पाने के लिए आपको Thermo Sensor का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसके अंदर कई तरीके से AC चलता है जिससे कि आपके बिजली के बिल में कटौती आ जाती है. इसकी मदद से बिजली की दरें कितनी बढ़ जाए लेकिन आपकी जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बिजली के बिल को कम करने के लिए यह सबसे आसान तरीका है.

इस तरह करता है थर्मो सेंसर काम, AC को कैसे करता है कमांड

Thermo Sensor AC को Command देता है. इसका Installation कमरे में AC के पास हो सकता है लेकिन वह Sensor कमरे के Temperature के हिसाब से काम करता है. यह Sensor कमरे का Temperature अगर ठंडा होगा तो AC को Off होने का और अगर कमरे का Temperature गर्म होगा तो On होने का Command देगा. Thermo Sensor खरीदने के बाद आपकी काफी मुश्किलें आसान हो जाएंगी. इसका प्रयोग करने से आप की बिजली की खपत भी कम होगी और बिजली के बिल में भी काफी कटौती आएगी. बिजली की दरों का लोगों की जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. इस सेंसर को आप Offline और Online दोनों जगह से खरीद सकते हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button