GST News: टीवी से लेकर फ्रिज तक ये इलेक्ट्रॉनिक सामान हो गए सस्ते, सरकार ने 30% घटाया GST
नई दिल्ली :- अगर आप भी अपने घर या Showroom के लिए कोई Electronic Item खरीदना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. खबर आई है कि आज से Smartphone, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद सस्ते हो गए हैं. केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीद पर जीएसटी को कम कर दिया है, जिस वजह से इनके दाम में भी काफी गिरावट आई है. अब से लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खरीदने के लिए 31.3 फीसदी जीएसटी नहीं देना होगा. सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर जीएसटी को कम करके आधा कर दिया है.
इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं हुई सस्ती
केंद्र सरकार ने काफी सारी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे वॉशिंग मशीन, मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर, फॉर्म अप्लायंसेज, यूपीएस और अन्य पर वस्तुओं पर भी जीएसटी को कम कर दिया है. इस खबर से लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है. इन पर पहले 31.3 फीसदी जीएसटी वसूला जाता था जिसे अब घटाकर 12 से 18 प्रतिशत कर दिया गया है. यह जानकारी वित्त मंत्रालय के होम अप्लायंसेज ने ट्विटर पर दी है. ट्विटर पर सभी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु की एक नई सूची जारी की है जिस पर जीएसटी रेट भी बताए गए हैं.
अब से टीवी, मोबाइल पर कम देना होगा जीएसटी
घर में टीवी लगवाने पर भी पहले 30.3 फीसदी जीएसटी देना होता था. परंतु अब 27 इंच से कम स्क्रीन के साइज का टीवी खरीदने पर हमें केवल 18 फीसदी जीएसटी देना होगा. मोबाइल फोन पर भी जीएसटी को कम कर दिया गया है. मोबाइल पर अब केवल 12 फ़ीसदी ही जीएसटी देना होगा. वहीं फ्रिज वॉशिंग मशीन और घरेलू उपकरणों पर अब हमें 18 फ़ीसदी तक जीएसटी देना होगा. अन्य घरेलू उपकरण जैसे मिक्सर, जूसर, वेक्यूम क्लीनर, एलईडी, वेक्यूम बर्तनों पर भी जीएसटी में कटौती की गई है, जिससे आम जनता को बहुत राहत मिली है. वही टूथ पाउडर हेयर ऑयल, साबुन, फुटवेयर आदि पर भी जीएसटी कम कर दिया गया है.