Gadget

AC Tips: गर्मियों में AC चलाने से पहले कर ले यह काम, वरना लग जाएगी आपको मोटी चपत

नई दिल्ली :- गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) चलाने से पूर्व आप लोगों को कुछ आवश्यक काम है. जिन्हें कर लेना चाहिए. नहीं तो बाद में आप लोगों को मोटी चपत भी लग सकती है. यह काम कौन से हैं. आइए जानते हैं?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

AC Tips in Hindi

गर्मियों का मौसम आ रहा है कई घरों में तो पंखा तक चलने शुरू हो गए हैं. आप भी यदि जल्द ही एयर कंडीशनर चलाने की सोच रहे हैं तो हम आज आप लोगों के लिए कुछ आवश्यक जानकारी देने जा रही हैं महीनों से बंद पड़ा आपका भी ऐसे ही कहीं आप लोगों की एक गलती के कारण खराब ना हो जाए. अक्सर लोग गर्मी आते ही ऐसी ऑन कर देते हैं परंतु ऐसा नहीं करना चाहिए गर्मी में एसी चलाने से पहले कुछ जरूरी चीजें हैं जिन्हें कर लेना समझदारी हैं. यदि इन कामों को पहले ना किया जाए तो बाद में चलकर आपको मोटी चपत भी लग सकते हैं.

AC service है सबसे जरूरी

महीनों से बंद पड़ी ऐसी को गर्मियों के मौसम में चलाने से पहले आप लोगों को कुछ आवश्यक चीजों को ध्यान में रखना चाहिए. जैसे कि ऐसी चलाने से पूर्व एसी की सर्विस कराना बेहद आवश्यक है. ऐसा करने से न केवल आपको गर्मियों के मौसम में ठंडी हवा मिलेगी. बल्कि समय-समय पर सर्विसिंग कराने से आपके ऐसी की लाइफ में बढ़ोतरी होगी. वही यदि आप बिना सर्विस कर आए ऐसे चलाते हैं. तो ऐसे में हो सकता है कि आपका एसी रूम को देर से ठंडा करें. जिससे आपकी बिजली की खपत बढ़ेगी और इसका सीधा मतलब है. मोटा बिजली बिल.

AC gas से जुड़ा यह काम है बेहद जरूरी

जितना जरूरी है ऐसी सर्विस कराना उतना ही जरूरी है एयर कंडीशनर में गैस को चेक करना. आपने भी गर्मी आते ही बिना गैस चेक किए हैं ऐसी को ऑन कर दिया है तो हो सकता है कि घंटों ऐसी चलने के बाद भी आपको ठंडी हवा ना मिले. कूलिंग कम होगी तो ऐसा कहा जा सकता है कि कंप्रेसर पर दबाव बढ़ जाता है. जिसके कारण यह खराब भी हो सकता है. कंप्रेसर का खराब होना यानी मोटी चपत.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button