WhatsApp पर Admin खुद को न समझे खलीफा, यह पांच काम किए तो Police ले जाएगी पीटते हुए जेल
टेक डेस्क :- व्हाट्सएप का प्रयोग करोड़ों भारतीय करते हैं. व्हाट्सएप पर कोई ग्रुप से बना दिए जाते हैं. जैसे परिजनों का, दोस्तों का और ऑफिस का. जिसमें कि एक एडमिन होता है, जिसके पास कई अहम राइट्स होते हैं वह नए सिर्फ किसी को जोड़ सकता है, बल्कि रिमूव भी कर सकता है. Power होने के साथ एडमिन के कंधों पर कई जिम्मेदारियां भी होती हैं. जैसे कि ग्रुप में कोई गैर कानूनी काम किया जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी ग्रुप एडमिन की ही होती है. ऐसे में ग्रुप एडमिन को पता होना चाहिए, कि कैसा कंटेंट ग्रुप में शेयर किया जा रहा है, नहीं तो ग्रुप एडमिन को जेल भी हो सकती है.
यह गलतियां पहुंचा देंगी आपको जेल
व्हाट्सएप ग्रुप पर देश विरोधी कंटेंट शेयर ना करें. इससे एडमिन को जेल भी हो सकती है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के बागपत में एक व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को सोशल मीडिया साइट पर कथित रूप से “राष्ट्र विरोधी”टिप्पणी फैलाने के लिए हिरासत में ले लिया गया था.
WhatsApp पर न करें Photo और Video Leak
व्हाट्सएप ग्रुप पर बिना किसी इजाजत के किसी की भी पर्सनल फोटो या वीडियो को शेयर ना करें. यह अपराध के दायरे में आता है, व इस पर कार्यवाही भी हो सकती हैं. फिर चाहे वह एडमिन हो या कोई और सदस्य.
हिंसा भड़काने वाले पोस्ट ना करें
ग्रुप पर यदि कोई धर्म का अपमान करने वाला वीडियो या कोई ऐसी पोस्ट करता है, तो इस मामले में भी जेल जाना पड़ सकता है.
अश्लील कंटेंट से रहें दूर
अश्लील कंटेंट शेयर करना अपराध के दायरे में आता है. व्हाट्सएप पर मैसेज शेयर करना, जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी शामिल है या वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देना, यह सब अवैध है ऐसे में जेल की सजा का प्रावधान है.
Fake News ना करें शेयर
व्हाट्सएप पर कोई भी, किसी भी प्रकार की, व कुछ भी लिखकर पोस्ट कर देता है. और उसे सर्कुलेट कर दिया जाता है. हाल ही में एक नया कानून बनाया गया था. जो लोगों को उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अनुमति प्रदान करता है,जो फर्जी खबरें फैलाते हैं, और फर्जी खाते बनाते हैं. व्हाट्सएप ऐसे अकाउंट को डिलीट कर देगा.