Airtel ने लांच किया नया शानदार रिचार्ज प्लान, अब एक रिचार्ज से चलेंगे दो नंबर
टेक डेस्क :- टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की ओर से एक ने आप पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया गया है. यह एक Airtel Family Plan है. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है. Airtel के नये प्लान की कीमत 599 रुपये है. Airtel की ऑफिशियल साइट पर यह प्लान लिस्ट कर दिया गया है. कंपनी के ₹599 कीमत वाले पोस्टपेड फैमिली प्लान के साथ एक अतिरिक्त ऐड-ऑन कनेक्शन का विकल्प दिया जा रहा है. यानी इस रिचार्ज से दो कनेक्शन का फायदा प्राप्त होगा. इस तरह एक कनेक्शन का इफेक्टिव प्राइस करीब ₹299 ही रह जाएगा. यह प्लान कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी उपलब्ध कराता है. आइए जानते हैं इनके बारे में –
कितना मिलेगा इंटरनेट डाटा
डाटा बेनिफिट्स की अगर बात करें तो इस प्लान में 75GB डाटा के साथ ऐड-ऑन कनेक्शन के लिए 30GB डाटा दिया जाता है. इस तरह प्लान कुल 105GB हाई-स्पीड डाटा प्रदान कर रहा है. इसके अलावा प्लान में 200GB तक डाटा रोलओवर की सुविधा मिल जाती है. एयरटेल के 599 रुपये कीमत वाले पोस्टपेड प्लेटिनम प्लान 1 प्राइमरी कनेक्शन के साथ 1 ऐड-ऑन कनेक्शन भी देता है. यानी कि 599 रुपये के मंथली रेंटल में कुल 2 कनेक्शंस मिल जाते हैं.
मेंबरशिप एंड सब्सक्रिप्शन का ऑफर
एयरटेल का यह फैमिली प्लान डेटा, कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स के साथ ही यूजर्स को 6 महीने के लिए Amazon Prime Video की मेंबरशिप और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है. इसके साथ ही, यह एयरटेल रीचार्ज विंक म्यूजिक प्रीमियम और हैंडसेट प्रोटेक्शन की भी सुविधा प्रदान करता है. यह प्लान Xstrem Mobile Pack or Wynk Premium जैसे फायदे भी प्रदान करता है. एयरटेल के पोर्टफोलियो में 599 के अलावा, 699 रुपये, 999 रुपये, 1199 रुपये और 1499 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान्स भी हैं.
जियो के 599 रुपये वाले प्लान से बेहतर
मार्केट में एयरटेल को टक्कर दे रही भारत में सबसे बड़े यूजरबेस वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो भी 599 रुपये का पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है. हालांकि, जियो के 599 रुपये वाले प्लान में किसी तरह के अतिरिक्त OTT बेनिफिट्स नहीं दिए जाते. यानी कि एयरटेल का पोस्टपेड प्लान इसी कीमत पर ना सिर्फ दो कनेक्शंस का फायदा दे रहा है, बल्कि अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन के साथ वीडियो कंटेंट स्ट्रीम करने का विकल्प भी यूजर्स को दिया जा रहा है.
VIP सेवाओं के साथ पाएं हैंडसेट प्रोटेक्शन
आपको बता दें कि अपने प्लेटिनम पोस्टपेड प्लान के साथ एयरटेल 12 महीनों के लिए हैंडसेट प्रोटेक्शन बेनिफिट और बिना किसी तरह के अतिरिक्त भुगतान के VIP सेवाएं भी दे रही है. यानी कि इससे रीचार्ज करने पर हैंडसेट को एक्सीडेंटल डैमेज से कवरेज भी मिल जाएगी. आप इस ऑफर को Airtel Thanks App के साथ क्लेम भी कर सकते हैं. प्लान के साथ मिलने वाले अन्य रिवॉर्ड्स की बात करें तो इसमें Appolo 24/7 मेंबरशिप के अलावा FASTag रीचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है. हवाई यात्रा करने वालों के लिए ब्लू रिबन बैग सर्विस का बेनिफिट भी इसमें शामिल है.