Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने लांच किया नया मस्त प्लान, सिर्फ इतने रुपये में मिलेंगे सभी OTT बेनेफिट्स
टेक डेस्क :- भारत में काफी सारी टेलीकॉम कंपनियां हैं. इनमें से Airtel, जिओ और Vodafone सबसे ऊपर है. अगर आपके पास भी Airtel Company का Sim है तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. Airtel अपने ग्राहकों के लिए काफी किफायती और अच्छे प्लान लांच करता है. Airtel ब्लैक Plans में एक ही जगह सभी सर्विस देता है. Company के ब्लैक प्लान में डीटीएच, फाइबर सर्विस और मोबाइल प्लान को क्लब कर सकते हैं. ऐसा करने पर ग्राहक को अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग पैसे का भुगतान नहीं करना होगा. वह केवल एक बार भुगतान करके ही यह सब सर्विस पा सकता है.
Airtel कंपनी ने लांच किया ब्लैक Plan
अगर आप एयरटेल कंपनी का यह प्लान लेते हैं तो आपको तीनों सर्विस का फायदा एक साथ मिलेगा. एयरटेल ब्लैक के तहत Customer को ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. एयरटेल कंपनी ने यह नया एयरटेल ब्लैक प्लान बिना किसी को बताए लॉन्च किया है. यह प्लान आपको केवल ₹1099 में मिलेगा. यह प्लान ₹350 के डीटीएच कनेक्शन के साथ ग्राहक को दिया जाएगा.
ग्राहक को मिलेंगे फ्री में सब्सक्रिप्शन
इस प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा, साथ ही ग्राहक को एक्सट्रीम फाइबर का फायदा भी दिया जाएगा. ग्राहक को अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ 200 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ यह कनेक्शन दिया जाएगा. यह योजना किसी अतिरिक्त कनेक्शन के साथ ग्राहक को नहीं दी जाएगी. इस योजना के तहत ग्राहक Free इंस्टॉलेशन सर्विस का लुफ्त भी उठा पाएंगे.
इस Plan में मिलेंगे 12 से भी ज्यादा OTT App
इस प्लान का रिचार्ज करवाने के बाद ग्राहक को अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार का एक्सेस भी मिलेगा, साथ ही 12 से अधिक ओटीटी एप्स भी मिलेंगी. इन एप में सोनी लिव, लॉयंसगेट प्ले, Eros Now और अल्ट्रा भी दिया जाएगा. आप इसको एयरटेल ऐप से रिचार्ज करवा सकते हैं.
मात्र 799 से शुरू होते हैं ब्लैक फैमिली प्लान
एयरटेल का यह ब्लैक फैमिली प्लान आप ₹799 से खरीद सकते हैं. यह एक तो एंट्री लेवल प्लान है. इसके बाद आप 998 रुपए में पोस्टपेड कनेक्शन के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी ले सकते हैं. अगर आप इससे बड़ा कनेक्शन करवाना चाहते हैं तो आप 2299 वाला प्लान ले सकते हैं, जिसमें आपको डीटीएच के साथ 4 पोस्टपेड कनेक्शन बंडल दिए जाएंगे. साथ ही इस प्लान में आपको ब्रॉडबैंड सर्विस भी मिलेगी.