Gadget

Airtel Best Recharge Plan: Airtel ने लॉन्च किया कम कीमत वाला मस्त Plan, फायदे पता चलते ही Jio यूजर्स को होगी जलन

गैजेट :- हाल ही में Airtel यूजर्स के लिए एयरटेल कंपनी द्वारा एक नया प्लान लॉन्च किया गया है. टेलीकॉम ने चोरी-छिपे इस प्लान को जोड़ा है. यह प्लान OTT बेनिफिट्स के साथ मिलता है. भारत में भारती एयरटेल और रिलायंस Jio दो ऐसी टेलीकॉम कंपनियां हैं जो अपने यूजर्स के लिए कम कीमत पर ज्यादा बेनिफिट्स वाले प्लांस लाती रहती है. Airtel ने पहले ही ₹148 वाला प्लान लागू किया हुआ था. लेकिन अब ₹149 वाला प्लान Airtel का नया प्लान है. यह प्लान दूसरे Plan से बिल्कुल अलग है. वैसे तो यह दोनों ही प्लान Data Only पैक है. हम ₹148 वाले प्लान की बात नहीं करेंगे क्योंकि यह प्लान पुराना हो चुका है और इसके फायदे सबको पता है. आज हम आपको ₹149 वाले प्लान के बारे में बताएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Airtel का ₹149 वाला डाटा पैक प्लान

Airtel के इस नए प्लान में आपको एक जीबी डाटा मिलता है. इस नए प्लान की कोई स्टैंडअलोन वैलिडिटी नहीं है. इस प्लान की वैलिडिटी भी उतने ही होगी जो किसी अन्य मौजूद पैक की होती है. यानी अगर आपके पास पहले से ही कोई 30 दिन वाला प्लान है तो इसकी वैलिडिटी भी 30 दिन तक ही होगी. इस प्लान में यूजर्स को 1GB डाटा के साथ 30 दिनों के लिए Xstream Premium का एक्सेस भी दिया जाएगा. यह भी Airtel का ही प्लेटफार्म है. जहां पर यूजर्स को एक ही एप्लीकेशन में 15+ ओटीटी प्लेटफॉर्म से सामग्री दी जाती है.

इस प्लान को लॉन्च करने का उद्देश्य केवल यही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा एक्सट्रीम प्रीमियम की तरफ बढ़े. इस प्लान में केवल 1GB डाटा ही मिल रहा है. यह Plan उन यूजर्स के लिए नहीं है जो डाटा के लिए रिचार्ज करवाते हैं. अगर आप सिर्फ डाटा के लिए प्लान लेना चाहते हैं तो एयरटेल का ₹148 वाला प्लान आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा. क्योंकि इस प्लान में आपको 15gb तक डाटा दिया जाता है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button