Airtel Recharge Plan: Airtel के इस प्लान के सामने Jio भी हुआ फेल, कीमत एक जैसी मगर फायदों में जमीन-आसमान का अंतर
टेक डेस्क :- कुछ समय पहले ही Jio के द्वारा अपनी AirFiber सर्विस को लेकर घोषणा की गई है कि इसको आने वाली गणेश चतुर्थी के दिन यानी 18 सितंबर को पेश कर दिया जाएगा. Market में Airtel Xstream AirFiber से मुकाबला करने के लिए अब जियो AirFiber आ रहा है. हालांकि Airtel और जियो दोनों के द्वारा ही अपने Customers को बढ़िया Fiber Internet Service दी जाती है. इसी से जुड़े ₹1000 से भी कम कीमत में आने वाले Fiber प्लान के बारे में आज हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताने वाले हैं. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल जाएगा कि आपके लिए दोनों में से किसका प्लान बेहतर रहेगा.
JioFiber 999 रुपये वाला प्लान
यदि आप Jio Fiber का 999 रुपए वाला प्लान चुनते हैं तो इसमें आपको एनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज 1,988 रुपए+GST का भुगतान करना होगा. इस प्लान में आप 150mbps की इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डाटा का फायदा उठा सकेंगे. यहां तक की आपको इसके अलावा Free Voice Calling और 550 से भी अधिक टीवी चैनल का Access मिलेगा. साथ ही इस प्लान में Amazon Prime Video, Disney+ हॉटस्टार, सोनीलिव और वूट सिलेक्ट जैसे 16 एप्स का भी Free Access शामिल है.
Airtel Xstream 999 रुपये वाला प्लान
अगर आप Airtel Xstream 999 रुपए वाला फाइबर प्लान चुनते हैं तो आपको इसमें इंटरनेट की 200mbps तक की स्पीड प्राप्त होगी. इसके अलावा आप प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, Disney+ हॉटस्टार और अमेजॉन प्राइम के सब्सक्रिप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं. साथ ही इसमें आपको एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, VIP सर्विस, अपोलो 24/7 सब्सक्रिप्शन, फास्टैग और विंक प्रीमियम पर कैशबैक जैसे एयरटेल थैंक्स बेनिफिट भी मिलेंगे.
जिओ और एयरटेल में से कौन सा प्लान रहेगा आपके लिए बेहतर
यदि आप ध्यान देंगे तो Jio फाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम के प्लान में सबसे बड़ा फर्क इंटरनेट की स्पीड का है. जहां आपको जिओ फाइबर Maximum Speed 150mbps दे रहा है वही Airtel Xstream आपको अधिकतम स्पीड 200mbps दे रहा है. और अगर हम OTT एप्स की बात करें तो जिओ फाइबर में कुल मिलाकर 15 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है और वही Airtel Xstream में सिर्फ अमेजॉन प्राइम वीडियो और Disney+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है.