WhatsApp का धमाल फीचर, बिना टिकट काउंटर की लाइन में लगे अब घर से बुक होगा मेट्रो का टिकट, यहाँ देखें कैसे
चेन्नई :- दिल्ली, चेन्नई और मुंबई जैसे बड़े शहरों में हर रोज लाखों लोग मेट्रो से सफर करते हैं. मेट्रो में सफर करने के लिए लोगों को Ticket खरीदना पड़ता है. इसके लिए Ticket Counter में Line लगने पर लोगों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन अब से आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. अब बिना लाइन में लगे ही आपके पॉकेट में मेट्रो का टिकट आ जाएगा. आइए जानते हैं कैसे होगा यह चमत्कार.
मेट्रो यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी
चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने चेन्नई में रहने वाले और वहां पर Metro में सफर करने वाले लोगों के फायदे के लिए एक नई सुविधा लागू की है. इस सुविधा के बाद अब लोगों को टिकट काउंटर में टिकट खरीदने के लिए धक्का-मुक्की नहीं करनी पड़ेगी. अब से यात्री WhatsApp के जरिए ही अपने मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे. ऐसा होने के बाद लोगों के समय में भी काफी बचत होगी. अब से यात्री समय पर अपनी मेट्रो में सफर कर पाएंगे.
कैसे शुरू हुई है सर्विस
Tanla Solution की सहायक कंपनी कैरिक्स के साथ मिलकर एक WhatsApp चैटबॉट आधारित क्यूआर टिकटिंग सेवा को शुरू किया गया है. इस सर्विस के आने के बाद लोगों को टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस सर्विस के बाद लोगों का काफी समय भी बचेगा. टिकट बुक करने का काम अब आप मेट्रो स्टेशन से बाहर ही पूरा कर पाएंगे. इस नए नियम से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.
कैसे कर सकते हैं WhatsApp पर टिकट बुकिंग
व्हाट्सएप से टिकट बुक करने के लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करना होगा. आइए जानते हैं कौन से हैं यह स्टेप्स
- व्हाट्सएप से मेट्रो टिकट की बुकिंग करने के लिए सबसे पहले यात्री को सीएमआरएल व्हाट्सएप नंबर +91 8300086000 को अपने फोन में सेव करना होगा और उस नंबर पर एक मैसेज भेजना होगा.
- अब आपके सामने अलग-अलग भाषा का ऑप्शन दिखाई देगा. उसमें से आपको अपने पसंदीदा भाषा को चुनना होगा.
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे इनमें एक ऑप्शन टिकट बुक करें और दूसरा ऑप्शन नजदीकी मेट्रो स्टेशन खोजें होगा.
- दोनों ऑप्शन में से आपको Book My Ticket विकल्प पर क्लिक करना होगा. अब आपको जिस स्टेशन पर जाना है उस स्टेशन को चुनना होगा.
- व्हाट्सएप की सहायता से आप एक साथ केवल एक नहीं बल्कि 6 टिकट बुक कर सकते हैं. आप यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग या फिर क्रेडिट or डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से टिकट बुकिंग का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.
- पेमेंट होने के तुरंत बाद आपको एक QR Ticket मिल जाता है. इससे आप मेट्रो में आसानी से Entry कर सकते हैं.