ATM Scam: सिर्फ इस एक गलती से ATM में Pin भरते ही अकॉउंट हो जायेगा खाली, पैसे निकालने से पहले जान लें ये जरुरी बातें
नॉलेज डेस्क :- जहां धन ज़्यादा होता है वहां चोरी और घोटाले होने की संभावना भी सबसे ज्यादा होती है फिर तरीका चाहे फिजिकल हो या ऑनलाइन. आपकी एक छोटी सी गलती पर स्कैमर्स की नजर हमेशा बनी रहती है. कहते हैं पैसे के मामले में ATM सबसे सुरक्षित है लेकिन स्कैमर्स की नजर वहां भी है. ATM घोटालों में सबसे आम तरीका शोल्डर सर्फिंग है.
स्कैमर्स के लिए है शोल्डर सर्फिंग का तरीका बहुत आसान
स्कैमर्स के लिए शोल्डर सर्फिंग का तरीका गोपनीय और बहुत आसान है जिससे बिना किसी को पता चले व्यक्ति के कंधे पर नजर डालकर स्कैमर सभी जानकारी हासिल कर लेते हैं. यह स्कैम तभी हो पाता है जब लोग ATM मशीन या फोन पर लेन-देन का काम कर रहे होते हैं. शोल्डर सर्फिंग से स्कैमर आपके पिन, पासवर्ड, यूजरनेम जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करके इसके गलत उपयोग से आपके साथ स्कैम कर सकता है.
क्या होती है शोल्डर सर्फिंग?
शोल्डर सर्फिंग में चोर व्यक्ति के पास इस प्रकार खड़ा होता है जिससे वह उसकी सभी गतिविधियों पर नजर रख सके. आमतौर पर शोल्डर सर्फर ऐसी जगह पर अपना काम करते हैं जहां लोग अपने फोन या ATM पर अपना लेन-देन का काम कर रहे होते हैं. उनकी व्यस्तता का फायदा उठाकर चोर व्यक्ति के कंधे पर नजर रखते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर लेते हैं और बाद में उनका गलत उपयोग करते हैं.
कैसी जगहों पर है शोल्डर सर्फिंग होने की संभावना
इस प्रकार का स्कैम कमर्शियल जगह पर या फिर बहुत ज्यादा भीड़ की जगह पर होता है जहां पर चोर खुद को आसानी से किसी व्यक्ति की बगल में खड़ा कर सकता है. ऐसे में कोई फार्म भर रहा होता है, कोई ATM में पिन दर्ज कर रहा होता है या फिर कोई सार्वजनिक भुगतान के लिए फोन के जरिए कॉलिंग कार्ड यूज कर रहा हो.
शोल्डर सर्फिंग के तरीके
- ATM मशीन में चोर आपके आस पास खड़ा हो सकता है और बगल में खड़े होकर व्यक्ति को पिन दर्ज करते हुए देखता है.
- बस या ट्रेन में भीड़ भाड़ की जगह चोर आपके पास बैठकर आपको भुगतान टर्मिनल में प्रवेश करते हुए आपके क्रेडिट कार्ड नंबर को पढ़ सकता है.
- अगर आप किसी दुकान पर कतार में खड़े हैं तो चोर आपके पीछे खड़ा होकर जान सकता है कि व्यक्ति चेकआउट किओस्क पर पासवर्ड कैसे टाइप कर रहा है.
सुरक्षित रहने के तरीके
- आप कोशिश करें कि किसी अनजान व्यक्ति से मदद नहीं लें
- अपने आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्ति कर पूरा ध्यान रखें क्योंकि हो सकता है कि उसकी नजर आपके फोन के स्क्रीन पर हो
- ATM में पिन दर्ज करते वक्त अपने हाथों से कीपैड और स्क्रीन को छुपाने की कोशिश करें क्योंकि कैमरे से भी आपकी पिन चोरी होने की संभावना है
- ATM स्क्रीन के आसपास ध्यान दें कि कहीं कोई संदिग्ध कैमरा ना हो. अगर आपको डाउट है तो ऐसे में ATM यूज ना करें और अधिकारियों को सूचित करें.