Pink WhatsApp: पिंक कलर के व्हाट्सएप से हो जाएँ सावधान, किया डाउनलोड तो होगा वो जो अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा
मुंबई :- देश में साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. काफी सारे शख्स ऐसे हैं जो लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग प्लान बनाने में लगे रहते हैं. हाल ही में मुंबई से भी एक ऐसे ही खबर सामने आई है. मुंबई की साइबर क्राइम Team ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को Pink WhatsApp को लेकर जागरूक किया है. पुलिस का कहना है कि हैकर्स बेहतर लुक और एक्स्ट्रा फीचर्स का दावा करके लोगों को पिंक व्हाट्सएप Use करने के लिए मैसेज कर रहे हैं. इस लिंक पर क्लिक करते ही यूजर का फोन हैक हो जाता है और हैकर्स यूजर के पर्सनल डाटा और फोन के मौजूद बैंक अकाउंट डिटेल का गलत इस्तेमाल करते हैं.
पिंक कलर के व्हाट्सएप को ना करें डाउनलोड
मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए कहां है कि व्हाट्सएप के अभी तक दो ही वर्जन आए हैं और दोनों ही वर्जन ग्रीन कलर के हैं. व्हाट्सएप और व्हाट्सएप बिजनेस इन दोनों ही व्हाट्सएप को आप अपने ऐप से स्टोर कर सकते हैं. अभी तक कोई पिंक कलर का व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर नहीं आया है. यह फर्जी मैसेज है.
इन App से बचने के लिए क्या करें
अगर आपने भी गलती से पिंक कलर के व्हाट्सएप को डाउनलोड किया है तो फोन की सेटिंग में जाएं, App पर जाएं और उसके बाद Pink व्हाट्सएप को डिलीट कर दें. Unknown नंबर से आने वाले किसी भी लिंक को Download ना करें. हमेशा ऑफिशल एप स्टोर से ही ऐप को डाउनलोड करें. किसी भी मैसेज को वेरीफाई किए बिना किसी दूसरे के पास फॉरवर्ड ना करें. अपनी पर्सनल डिटेल, बैंक डिटेल, अपना आईडी कार्ड, पासवर्ड, ओटीपी किसी के साथ साझा न करें.