Vi 5G News: Vi के लाखों ग्राहकों को बड़ा तोहफा, कंपनी इस दिन लॉन्च करने जा रही है 5G सर्विस
टेक डेस्क, Vi 5G News :- कुछ समय से पूरे भारत देश में Internet की हाई स्पीड सेवा को लेकर चर्चा हो रही है. हाल ही में काफी सारी कंपनियों ने 5G लॉन्च किया है. टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन- आइडिया के यूजर्स के लिए भी बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जल्द ही यह कंपनी भी जिओ और एयरटेल की तरह High Speed 5G को लांच करेगी. जिससे कि इस कंपनी के यूजर्स को काफी लाभ मिलेगा. आप सबको पता होगा कि रिलायंस जियो और एयरटेल ने कुछ समय पहले ही देश के काफी राज्यों में 5G को लॉन्च किया है.
Vodafone-idea जल्द लांच करेगा 5G
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में आदित्य बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए बताया है कि जल्द ही भारत में Vodafone-idea भी अपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करेगा. जैसे कि एयरटेल और जिओ ने कुछ समय पहले अधिकांश महानगरों को कवर कर लिया है और धीरे-धीरे अपने 5G नेटवर्क का जाल देशभर के सभी शहरों में बिछाया है. अभी तक वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 4G सर्विस ही मिल रही है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
4G के कारण कंपनी को हुआ काफी नुकसान
5G के दौर में अभी भी वोडाफोन आइडिया के यूजर 4G से काम चला रहे हैं. इसी वजह से इस कंपनी को काफी सारी यूजर्स ने अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट से पता लगा है कि अप्रैल 2022 में कंपनी ने 4.24 करोड से अधिक यूजर्स को खो दिया हैं. दिसंबर 2022 को समाप्त होने वाली 12 महीने की अवधि में Users में 2.42 करोड की गिरावट देखने को मिली थी. जानकारी से पता लगा है कि 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी को लगभग 7990 करोड का नुकसान हुआ था, जबकि अगर हम पिछली तिमाही की बात करें तो कंपनी को 7595.5 करोड़ का घाटा हुआ है.
400 से 500 City में उपलब्ध है 5G नेटवर्क
हाल ही में एक रिपोर्ट से पता लगा है कि रिलायंस जियो ने पूरे भारत देश के लगभग 400 से अधिक राज्यों में अपनी 5G सेवा को लॉन्च कर दिया है. अगर एयरटेल कंपनी की बात करें तो एयरटेल ने भी भारत के 500 शहरों में 5जी सर्विस शुरू कर दी है. दोनों कंपनियों ने 2024 के एंड तक भारत के छोटे कस्बों और गांव सहित 5G रोलआउट को पूरा करने का वादा किया है. 5G के बाद अब भारत में 6G रोलआउट को लेकर भी काम शुरू हो गया है.