BSNL 99 Plan: BSNL ग्राहकों की हुई बल्ले बल्ले, कंपनी के इस नए रिचार्ज ने Airtel और Jio को दी मात
टेक डेस्क,BSNL 99 Plan :- टेलीकॉम सेक्टर में मानो होड़ लगी हुई है. जियो, एयरटेल तथा VI जैसी कंपनियां उपभोक्ताओं को ऐसे प्लान ऑफर कर रही है जिनमें कम कीमत में अधिक फायदे दिए जाते हैं. वही सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी किसी से पीछे नहीं रहना चाहती है. BSNL कंपनी द्वारा भी अपने ग्राहकों को किफायती प्लान उपलब्ध कराए जा रहे हैं. बता दें कि भारतीय संचार निगम लिमिटेड द्वारा एक वार्षिक प्लान तैयार किया जाता है जिसकी कीमत ₹1198 इतने रुपए निश्चित की गई है इसे देखकर आप को यह खर्चा बहुत ज्यादा लग रहा होगा लेकिन इसमें फायदे भी काफी अच्छे दिए जा रहे हैं.
BSNL में रिचार्ज का 1 दिन का खर्चा लगभग 3 रूपये
जानकारी के मुताबिक बता दें कि यह प्लान 12 महीने यानी 365 दिनों की समय सीमा के साथ आता है यानी लगभग हर महीने का खर्च करीब ₹99 आता है. यदि 1 दिन के खर्च की बात की जाए तो यह आपको लगभग ₹3 प्रतिदिन खर्चा पड़ेगा. वैसे भी हर महीने न्यूनतम ₹200 का रिचार्ज तो करवाना ही पड़ता है. ऐसे में यदि ₹99 हर महीने का खर्च पड़े तो हम इसे एक बेहद किफायती रिचार्ज प्लान कर सकते हैं. इस प्लान को रिचार्ज करने का फायदा यही है कि आप को हर महीने रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा.
12 महीने तक हर महीने 3GB डाटा और 30 SMS की सुविधा
रिचार्ज के फायदों की यदि बात की जाए तो इसमें यूजर्स को 300 मिनट Voice Calling के लिए मिल जाते हैं. उपभोक्ता 3GB डाटा के साथ 30 SMS की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही बता दें कि यह जो फायदे दिए जा रहे हैं यह Monthly Basis पर है. आपको 12 महीने तक हर महीने 3GB डाटा और 30 SMS की सुविधा प्रदान की जाएगी.