Cheapest AC: यहाँ भरा पड़ा है सस्ते AC का स्टॉक, सिर्फ कूलर की कीमत को देख सब खरीदने को तैयार
नई दिल्ली :- अगर आपको Split AC खरीदना है तो उसकी कीमत लगभग ₹30000 से शुरू होती है और यदि Window Air Conditioner खरीदना है तो उसकी कम से कम कीमत ₹20000 है. लेकिन फिलहाल अगर किसी का इतना बजट नहीं है तो उसके लिए मार्केट में कम कीमत पर एयर कंडीशनर Available है. जिन एयर कंडीशनर्स के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं उनके अंदर Window और Split दोनों Options हैं. आप दोनों में से अपना मनचाहा Option चुन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं मार्केट में कहां मिल रहे हैं इतने सस्ते और किफायती एयर कंडीशनर.
भारी Discount के बाद इतनी कम कीमत में मिलेंगे एयर कंडीशनर
यदि आप रिफर्बिश्ड एयर कंडीशनर्स खरीद सकते हैं तो आपको भारी Discount पर विंडो एयर कंडीशनर्स फेसबुक ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर मिल जाएंगे. Discount आपको इन पर इतना मिलेगा कि आप सोच भी नहीं सकते. अगर आपको विंडो एयर कंडीशनर खरीदने हैं तो वह इस मार्केटप्लेस पर सिर्फ ₹12000 से मिलने शुरू हो जाएंगे. वहीं अगर आप मार्केट में इनको खरीदने जाएंगे तो इनकी कीमत कम से कम ₹25000 है. अगर अभी तक आपको इस बारे में नहीं पता था तो अब जानकर इसका पूरा फायदा उठाइए. अगर आपके मन में है की रिफर्बिश्ड एयर कंडीशनर्स जल्दी खराब हो जाते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है.
आखिर क्यों है इनका इतना कम दाम
आपके मन में यह प्रश्न भी शायद उठा होगा कि इन विंडो एयर कंडीशनर्स की कीमत इतनी कम क्यों है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इनके अंदर थोड़ा बहुत Damage होता है लेकिन उसको Sellers ठीक करके फिर कम कीमत पर बेच देते हैं. यह एयर कंडीशनर्स आते तो कंपनी से ही है परंतु Sellers इन को कम कीमत पर खरीद कर, Repair करवा कर सस्ते दाम में बेच देते हैं. यह Option चुनकर आप कम कीमत में एयर कंडीशनर्स को अपने घर ले जा सकते हैं और इस्तेमाल में ला सकते हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com पर वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.