क्या आप भी 100% चार्ज करते हैं मोबाइल तो हो जाएं सावधान, एक गलती पड़ सकती है भारी
टेक डेस्क :- आज के दौर में 1 दिन भी Smartphone के बिना रहना मुश्किल है. लगभग सभी काम स्मार्टफोन के द्वारा पूरे किए जाते हैं. अगर हम पूरा दिन Phone का इस्तेमाल करते हैं तो फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है. इसलिए फोन को Charge करना बहुत जरूरी है. काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको अपना फोन पूरा 100% चार्ज रखना अच्छा लगता है. लेकिन यह करना सही नहीं है. अगर आप भी अपने फोन को पूरा 100% चार्ज रखते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि फोन को पूरा 100% चार्ज करने से क्या नुकसान हो सकता है.
कभी भी फोन को नहीं करना चाहिए 100% चार्ज
एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोबाइल और स्मार्टफोन को Full Charge नहीं करना चाहिए. यह नुकसानदायक हो सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक मोबाइल की बैटरी लिथियम आयन से बनी होती है जो 30 या 50% चार्ज होने पर ज्यादा अच्छे से काम करती है. अगर आप अपने Mobile को 100% चार्ज करेंगे तो आपकी फोन की बैटरी खराब हो सकती है.
फोन को पूरा चार्ज करने के क्या-क्या है नुकसान
- काफी सारे लोगों का मानना है कि फोन की बैटरी बिल्कुल डेड हो जाने के बाद ही उसे चार्जिंग में लगाना चाहिए और उसे पूरा 100% चार्ज होने पर हटाना चाहिए. लेकिन ऐसा करना गलत है. हमें हमारे फोन को 20% Battery रहने पर चार्ज में लगा देना चाहिए और उसे 80 फ़ीसदी तक चार्ज करना चाहिए. अगर हम अपने फोन को बार-बार चार्ज करते हैं तो इससे हमारे फोन की बैटरी की लाइफ लंबी नहीं चलती है.
- काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जिनका काम पूरा दिन फोन पर चलता है. ऐसे में वह पूरा दिन अपने फोन को चार्ज नहीं कर पाते हैं. वह लोग रात को फोन में चार्जिंग करते हैं और उन्हें पूरा 100% होने पर ही हटाते हैं. रात को कभी भी फोन को चार्जिंग में लगाकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से फोन की बैटरी जल्दी खराब होती है. अगर फोन की बैटरी की क्वालिटी अच्छी नहीं है तो वह रात भर चार्जिंग में लगने से फैट भी सकती है.
- कभी भी फोन को बेड पर रखकर चार्ज नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से फोन जल्दी गर्म हो जाता है और बैटरी फटने के Chance ज्यादा होते हैं .
- कभी भी फोन को चार्जिंग में लगाकर उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. काफी सारे लोगों की आदत होती है कि वह फोन को चार्जिंग में लगाकर बात करते हैं. ऐसा करना गलत है. यह आदत आपको खतरे में डाल सकती है.