Gadget

Fastag Recharge करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, नहीं होगा 3 हजार का सीधा नुकसान

नई दिल्ली :- अगर आप भी कार चलाते हैं और लॉन्ग डिस्टेंस (Long Distance) कवर करते हैं तो आपको Fastag के बारे में अच्छे से पता है. इसके जरिए टोल से पैसा आसानी से निकल जाता है और आप बिना ब्रेक लगाए टोल से निकल सकते हैं लेकिन आजकल इसमें भी बड़े फ्रॉड्स (Froud) होने लगे हैं. फास्टैग का Recharge करते समय आपकी एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है. यही वजह है कि भूल कर भी आपको कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए. आपको एक गलती के पीछे सीधे-सीधे 3000 रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कैसे कट जाते हैं अकाउंट से पैसे?

दरअसल, फास्टैग का रिचार्ज आम तौर पर Paytm से ही होता है लेकिन इस रीचार्ज के दौरान लोग जरा सी गलती करते हैं और उनके अकाउंट से खूब सारे पैसे एक बार में ही कट जाते हैं. अहम बात यह है कि पैसे कटने के बावजूद आपका फास्टैग रीचार्ज भी नहीं होता है. जब आप Paytm App खोलते हैं तो आपको Fastag के ऑप्शन में जाना होगा. यहां आपके सामने बैंक की पूरी लिस्ट आ जाएगी और यहीं पर कई लोग गलती कर बैठते हैं और नतीजा यह होता है कि उन्हें अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ता है.

इन बातों का रखें ख्याल

Bank Details-

बता दें कि, बैंक डिटेल्स के दौरान भी लोगों को ज्यादा सावधान रहना चाहिए. पेमेंट सेक्शन में UPI, Debit Card, Credit Card समेत बहुत सारे ऑप्शन नजर आते हैं. पेमेंट करने के बाद आपको थोड़ा समय देना होता है क्योंकि पेमेंट होने के बाद भी Fastag में पैसे दिखाने में थोड़ा समय लगता है. कई बार लोग इस बात से ही परेशान हो जाते हैं कि पेमेंट के बाद फास्टैग में पैसे नहीं दिखे. ऐसे में अगर आप गलती करेंगे तो आपको फिर नुकसान हो सकता है क्योंकि पेमेंट के बाद उस सिस्टम को खुद ही चलने दें, अगर आप खुद ऐप पीछे जाएंगे तो आपको पैसा बर्बाद हो सकता है.

Vehicle Number-

Paytm, Phonepe, GPay से रिचार्ज करते समय आपको हर डिटेल को बहुत बारीकि से दर्ज करना होता है. कई बार देखा जाता है कि Vehicle Number ही गलत दर्ज कर दिया जाता है, क्योंकि जब भी आप Fastag Recharge करते हैं तो सबसे ऊपर और पहले आपको Vehicle Number ही दर्ज करना होता है. एक गलती की वजह से आपको नुकसान तो होता ही है, लेकिन इसके अलावा आपका फोन भी कई बार रिचार्ज नहीं होता है. इसलिए आपको हर काम काफी सोच-समझकर ही करना चाहिए.

Payment –

Fastag की सभी डिटेल दर्ज करने के बाद आपको अंत में भुगतान करना होता है. इसलिए पेमेंट करते समय भी आपको काफी ध्यान रखना होगा. कई बार देखा जाता है कि आप गलत पेमेंट ऑप्शन (Wrong Payment Option) का चयन कर लेते हैं और आपको भारी नुकसान हो जाता है. साथ ही Payment करते समय आपके Gateway का बहुत बड़ा खेल होता है. ऐसे में कई लोगों को ऐसा नहीं करने की स्थिति में 3 हजार तक का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button