Most Used Apps By Girls: फोन मे इन Apps को सबसे ज्यादा प्रयोग करती हैं लड़कियां, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
टेक डेस्क :- Artificial Intelligence Innovative Start – Up Bobal AI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय यूजर्स द्वारा Smartphone पर बिताए जाने वाले समय में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके बावजूद 11.3 प्रतिशत भारतीय महिलाएं ही भुगतान करने के लिए स्मार्ट फोन का उपयोग कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि मुश्किल से 6.1 प्रतिशत महिलाएं Gaming Application पर Active है. इसके अतिरिक्त रिपोर्ट में खाध ऐप (23.5) का उपयोग करने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
महिलाएं करती हैं इन Application का ज्यादा उपयोग
रिपोर्ट कहती है कि भारत में स्मार्टफोन उपयोग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन 11.3 प्रतिशत महिलाएं ही Payment करने के लिए स्मार्ट फोन का उपयोग करती हैं. रिपोर्ट कहती है कि अलग-अलग ऐप में महिलाओं की भागीदारी भी अलग अलग ही होती है. 23.5 प्रतिशत महिलाएं Food App पर Active हैं. 6.1 प्रतिशत महिलाएं Gaming App का प्रयोग करती हैं. Communication App और Video App में महिलाओं की भागीदारी Payment App और Gaming App की तुलना में अधिक आंकी गई है.
2022- 23 के आंकड़ों से किया गया विश्लेषण
बता दें कि, यह रिपोर्ट बॉबल एआई के अध्ययन पर आधारित है. इस रिपोर्ट में 85 मिलियन से अधिक Android Smartphones के उपयोग से उत्पन्न प्रथम पक्ष डेटा का उपयोग किया गया है. इस रिपोर्ट में भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल उपयोग के प्रति रूचि और वृद्धि का विश्लेषण करने के लिए 2022 और 2023 के आंकड़ों को लिया गया है. यह रिपोर्ट Cell Phone के उपयोग के रुझान और Different Platforms पर बाजार और उपयोगकर्ता के व्यस्तता को समझने के लिए बनाई गई है.
Video App पर दिया जाता है सबसे अधिक समय
बता दें कि, रिपोर्ट में दावे के साथ कहा गया है कि भारत में अधिकतर Communication App, Video App (कुल का 76.68 प्रतिशत) और Social Media App का उपयोग किया जाता है. बाकी बचे हुए Apps को कुल समय का 23 प्रतिशत से भी कम समय दिया जाता है जो प्राय: उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन पर बिताते हैं. अन्य ऐप्स में, Lifestyle App पर उपयोगकर्ता अपना 9 प्रतिशत से अधिक समय खर्च करता है. रिपोर्ट कहती है कि इन श्रेणियों के इलावा गेमिंग, संगीत, वित्त और मनोरंजन ऐप में बिताए गए समय के संबंध में 1 प्रतिशत से अधिक समय की व्यस्तता दर्ज की गई है.
2022 के मुकाबले 2023 में स्मार्टफोन पर 50 प्रतिशत से अधिक समय किया व्यतीत
रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन पर बिताया जाने वाला समय जनवरी 2022 से जनवरी 2023 तक लगातार बढ़ रहा है. आंकड़ों के अनुसार उपयोगकर्ता अपने Mobile Keyboard पर प्रतिदिन औसतन आधे घंटे से अधिक समय गुजार देते हैं. औसत फोन उपयोग 2022 से 30 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 46 प्रतिशत हो गया है. आंकड़ों के हिसाब से कुल मिलाकर यह देखा गया है कि यूजर्स द्वारा 2022 के मुकाबले 2023 के शुरुआती महीनों में अपने स्मार्टफोन पर 50 प्रतिशत से अधिक समय बिताया गया है.