Gmail Account Close: गूगल बंद करेगा Gmail अकाउंट, लाखो लोगो के दिल करने लगे धक- धक
टेक डेस्क :- अगर आपने भी Google पर अपनी Gmail I’d बना रखी है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि हाल ही में खबर आई है कि गूगल की तरफ से Gmail और गूगल Photo Account पर एक्शन लिया जाएगा. जल्द ही कंपनी कुछ अकाउंट को बंद कर सकती है. आइए जानते हैं Company द्वारा किन अकाउंट पर लिया जाएगा एक्शन.
जल्द बंद हो सकते हैं जी-मेल और गूगल फोटो अकाउंट
दरअसल गूगल की तरफ से लाखों की संख्या में जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट को बंद किया जाएगा. गूगल ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है जिसमें कहा गया है कि December 2023 की शुरुआत से Gmail और गूगल फोटो अकाउंट को बंद करने का सिलसिला Start किया जाएगा. गूगल की तरफ से उन अकाउंट को बंद किया गया जाएगा जो Inactivate है मतलब जो जीमेल अकाउंट और गूगल फोटो अकाउंट काफी Time से बंद पड़े हैं. उन सभी अकाउंट को गूगल द्वारा बंद किया जाएगा.
क्यों बंद होंगे अकाउंट
गूगल का कहना है कि जो अकाउंट काफी लंबे समय से यूज़ में नहीं आए हैं वह गैरजरूरी अकाउंट है. इसलिए इन अकाउंट को बंद करना ही उचित रहेगा. ऐसा करने से जोखिम कम होगा और सुरक्षा उपाय मजबूत करने में भी मदद मिलेगी. गूगल की तरफ से एक्शन लिया गया है कि जो भी पर्सनल जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट है उन सब को बंद किया जाएगा. यह नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होंगे. गूगल के तहत 2 या 3 साल से बंद पड़े अकाउंट को ही हटाया जाएगा.
कैसे पता लगेगा कि अकाउंट हो गए हैं डिलीट
गूगल का कहना है कि Deactivate अकाउंट्स को एक साथ बंद नहीं किया जाएगा. यह प्रक्रिया धीरे-धीरे लागू होगी. सबसे पहले उन अकाउंट को बंद किया जाएगा जो एक बार बनाने के बाद कभी यूज़ में नहीं आए हैं. जिस अकाउंट को गूगल बंद करेगी उससे पहले गूगल एक मैसेज भेजेगी कि आपका अकाउंट काफी समय से इन-एक्टिवेट है इसलिए इस अकाउंट को बंद किया जा रहा है. उसके बाद ही गूगल आपके अकाउंट को बंद करेगा.