WhatsApp यूजर्स के लिए आई गुड न्यूज़, अब मिस्ड कॉल के लिए आएगा ये मस्त फीचर
टेक डेस्क :- WhatsApp इस्तेमाल करने वाले Users के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. कंपनी अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल को लेकर एक नई कॉल- बैक सुविधा उपलब्ध कराने वाली है. Users इस सुविधा का फायदा Windows पर उठा पाएंगे. इसका लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको Microsoft Store पर जाकर WhatsApp के Latest बीटा वर्जन को डाउनलोड कर लेना होगा. आइए आपको विस्तार से इस सुविधा के बारे में बताते हैं .
नई कॉल-बैक सर्विस होगी उपलब्ध
हाल ही में WABetaInfo के द्वारा जारी की गई एक Report के मुताबिक़ कंपनी एक नई कॉल- बैक सर्विस की शुरुआत करने वाली है. इस Feature में आपको मिस्ड कॉल अलर्ट के साथ एक मैसेज दिखेगा जिसमे आपके पास कॉल बैक करने का विकल्प मौजूद होगा. इस फीचर की मदद से आप उस व्यक्ति को वापस कॉल कर पाएंगे. Report के मुताबिक़ कॉल बैक बटन कॉल करने वाले की चैट में सामने ही होगा. आपको इस बटन को ढूंढ़ने की आवश्यक्ता नहीं होगी.
कौन से यूज़र्स को मिलेगा इस सुविधा का लाभ
फिलहाल इस फीचर का मज़ा कुछ गिने चुने लोग ही उठा रहे हैं. दरअसल अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. बाद में धीरे धीरे बाकि यूज़र्स को भी रोल आउट कर दिया जाएगा. यदि अभी आपको Microsoft Store पर अपडेट का विकल्प नहीं मिल रहा है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि नया अपडेट WhatsApp बीटा विंडोज 2.2323.1.0 वर्जन के साथ प्राप्त करवाया जाएगा.
कॉल बैक बटन के आलावा कौन से फीचर्स होंगे शामिल
हालांकि कंपनी द्वारा बीटा टेस्टर्स के लिए काफी फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं. कॉल बैक बटन के फीचर के आलावा इन फीचर्स में स्क्रीन शेयरिंग फीचर और एडिट बटन फीचर भी शामिल हैं. पहले यह फीचर्स सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए थे लेकिन अब इनको सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट करा दिया जाएगा.