Mobile गुम या चोरी हो गया हो तो ऐसे करें IMEI ब्लॉक, कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल
नई दिल्ली :- भारत सरकार ने CEIR पोर्टल लॉन्च किया है. जिसके फुल फॉर्म केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (Central Equipment Identity Register) है. इस पोर्टल के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी एक गुम या चोरी हुए Mobile के IMEI नंबर को ब्लॉक कर सकता है. जिसके बाद उसे चोरी करने वाला व्यक्ति उस Mobile को कभी भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
सरकार ने सीईआईआर पोर्टल की शुरूआत इसलिए की है, ताकि चोरी या फिर गुम हुए मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल होने से रोका जा सके. इस पोर्टल के द्वारा नकली फोन बाजार व फोन चोरी के बाजार को खत्म करने के लिए सरकार ने सीईआइआर पोर्टल की शुरुआत की है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्ट्री को लागू करने के साथ-साथ ही सभी मोबाइल ऑपरेटरों के आईएमईआई डेटाबेस से जोड़ा जाता है, सीईआईआर सभी ऑपरेटरों के लिए एक केंद्रीय प्रणाली के रूप में काम करता है, जो ब्लैक लिस्ट किए गए मोबाइल उपकरणों का डाटा साझा करता है. ताकि कोई भी ब्लैक लिस्टेड डिवाइस किसी अन्य नेटवर्क पर काम ना करें. भले ही डिवाइस का सिम कार्ड बदल दिया जाए.
IMEI Number Block करने के तरीके
अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो गया हो, तो इन 3 तरीकों से आप अपने मोबाइल के आईएमइआई नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं. उसके बाद वह फोन किसी भी कंपनी के सिम कार्ड के साथ काम नहीं करेगा.
1. SMS के माध्यम से अपने मोबाइल में KYM<15 अंको का IMEI No.>टाइप करें और SMS को 14424 पर भेजें.
2. प्ले स्टोर या एप स्टोर से नो योर मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
3. वेब पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए यहां पर क्लिक करें.