Gadget

अब PhonePe के जरिए भी भर सकेंगे ITR, जानें क्या है इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नई दिल्ली, PhonePe  :- 31 जुलाई इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख है. सभी लोग इनकम टैक्स फाइल तैयार करने में लगे हुए हैं. इसी बीच फोन पे की तरफ से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. 24 जुलाई सोमवार को फोन पे ने Income Tax Payment Service को लॉन्च किया है. यह सुविधा व्यक्तियों और Business दोनों ही तरह के टैक्सपेयर्स को दी जाएगी. फोन पे ऐप के जरिए self-assessment और Advance Tax Payment करने की सहूलियत मिलेगी. इसके लिए आपको टैक्स पोर्टल में लॉगिन नहीं करना होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

फोन पे ने लांच की नई सुविधा

यह नई सुविधा फोन पे ने डिजिटल b2b भुगतान और सर्विस प्रोवाइडर Pay Mate साथ मिलकर जारी की है. अब से टैक्सपेयर्स अपने क्रेडिट कार्ड या यूपीआई कार्ड का इस्तेमाल करके टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर व्यक्ति को 45 दिन के लिए ब्याज मुक्त अवधि भी मिलेगी, साथ ही उनको कुछ रीवार्ड प्वाइंट्स भी दिए जाएंगे. Transaction करने के बाद करदाताओं को एक एक्नॉलेजमेंट के तौर पर यूनिक ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर दिया जाएगा. यह रेफरेंस नंबर ट्रांजैक्शन होने के 2 दिन के बाद व्यक्ति को मिलेगा.

21 जुलाई तक करवा सकते हैं आरटीआई फाइल

2023 -24 के लिए आरटीआई फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की गई है. इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि इस तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. Online Website पर अभी तक 4 करोड़ RTI दाखिल हो चुकी है. इनमें से 3.62 करोड आईटीआई वेरीफाई भी हो चुकी हैं, बाकी 2.13 करोड वेरीफाई आईटीआई को प्रोसैस्ड भी कर दिया गया है.

फोन पर के जरिए ऐसे कर सकते हैं आरटीआई फाइल

अगर आप भी फोन पे के जरिए आरटीआई फाइल करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फोन पे के होम पेज पर जाना होगा. यहां पर इनकम टैक्स के आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको यहां पर काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उनमें से आप जो टैक्स भुगतान करना चाहते हैं उसका टाइप, एसेसमेंट ईयर और पैन कार्ड की डिटेल को दाखिल करना होगा. उसके बाद टैक्स की रकम को एंटर करके Payment के तरीके को चुनना होगा. पेमेंट होने के बाद 2 वर्किंग डेज के अंदर पोर्टल पर रकम को जमा कर दिया जाएगा.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button