Gadget

Instagram Income: इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स हैं तो पैसे कमाने का शानदार मौका, ये रहा तरीका

टेक डेस्क, Instagram Income :- आज के समय में लगभग सभी लोग Instagram पर Reels बना कर काफी फेमस हो गए हैं. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ने के बाद लोगों को Income मिलना शुरू हो जाती है. अगर आप भी इंस्टाग्राम यूज करते हैं और आपके भी 1000 से 1200 तक Followers है तो आप भी इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं. कैशबैक देने वाली कंपनी का कहना है कि सोशल मीडिया का असली पोटेंशियल इसके एम्यूजेस में ही छिपा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Instagram से कमा सकते हैं कैशबैक

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इंस्टाग्राम का यूज करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. बहुत से लोग टाइम पास करने के लिए इंस्टाग्राम पर रील देखते हैं. अगर आपके इंस्टाग्राम पर हजार से ज्यादा Followers हैं तो आपकी पोस्ट कुछ हजार लोगों तक ही पहुंच पाती है. उन्हें ना कोई ब्रांडेड Income देता है और ना ही इंस्टाग्राम से किसी बोनस प्लान का फायदा होता है. ऐसे लोगों के लिए एक सोशल करेंसी पेमेंट कार्ड शुरू किया है. इसका नाम WYLD है.

हजार Followers होने पर मिलेगा कैशबैक

पेमेंट कार्ड विजा से पावर्ड है. इस कार्ड का फायदा उठाने के लिए इंस्टाग्राम पर आपके कम से कम हजार Followers होना जरूरी है. यह WYLD अभी इनवाइटेड बेसिस पर है और टेस्टिंग Base पर चल रहा है. अभी तक मुंबई के इनवाइटेड अल्फा फेज में 5000 यूजर को Invite भेजा गया है. इसके बाद 10000 फेज में यूजर्स को इसका इनवाइट भेजा जाएगा. अगर आपके Followers  भी हजार से ज्यादा हैं और आपके पास भी इनवाइट आता है तो आप इस मौके को हाथ से मत जाने देना.

किस आधार पर मिलेगा यह WYLD कार्ड

WYLD एक फिटनेस और मार्केटिंग कंपनी है. यह कंपनी टेक्नोलॉजी की सहायता से फाइनेंस और मार्केटिंग सॉल्यूशन देती है. 2021 में इस कंपनी को शुरू किया गया था. कंपनी का कहना है कि सोशल मीडिया के आम यूजेस ही असल में मार्केट के बड़े प्लेयर हैं. यह कंपनी मार्केटिंग को डिजिटल रूप देकर आम यूजर्स को इसका फायदा देना चाहती हैं. कंपनी का कहना है कि अगर इंस्टाग्राम पर आपके हजार से ज्यादा Followers हैं और उसका WYLD Score 100 से ज्यादा है तो आपके पास कार्ड के लिए अप्लाई करने का मौका है. उसके बाद कंपनी यूजर्स  के पोस्ट की फ्रीक्वेंसी, उसकी रिच और उस पर आने वाले रिएक्शन और अंगेज मेंट को चेक करती है और उसी आधार पर उन्हें स्कोर देती है .

WYLD Card से करनी होगी Payment

कोई भी यूजर इंस्टाग्राम से कैशबैक पाना चाहता है तो उसके लिए पहले उसको इस WYLD कार्ड से पेमेंट करनी होगी. इसके बाद खरीदारी से जुड़ा कोई एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालना होगा. डाले गए पोस्ट पर जिस तरह का Score आएगा उसके आधार पर यूजर को 30 से 100% तक का कैशबैक मिलेगा. जितना ज्यादा स्कोर होगा उतना ज्यादा कैशबैक दिया जाएगा.

WYLD की 200 ब्रांड्स के साथ है पार्टनरशिप

हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार पता लगा है कि WYLD ने 200 से ज्यादा Brands के साथ पार्टनरशिप की है. इन Brands में रेस्टोरेंट, बार, फैशन, ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक, इवेंट्स इलेक्ट्रॉनिक और फुटवियर से जुड़े ब्रांड शामिल है. इंस्टाग्राम के पास अभी यूट्यूब जैसा पार्टनर प्रोग्राम नहीं है. यूट्यूब पर कोई भी व्यक्ति अगर पोस्ट डालता है या वीडियो डालता है तो उनके कंटेंट पर आए व्यूज के आधार पर उसे पे किया जाता है. हाल ही में रील्स प्ले डील को भी इंस्टाग्राम ने बंद करने का ऐलान किया है. यह प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम था जिसमें Followers को इनफ्लुएंसर्स पर ओरिजिनल कंटेंट की अच्छी रीच के आधार पर बोनस मिलता था.

अब इंस्टाग्राम पर इनफ्लुएंसर्स से उनके Followers और पोस्टर के रिच के आधार पर ब्रांड डील करते हैं और ब्रांड उसके बदले उन्हें पेमेंट करते हैं. यह एक सोशल मीडिया मार्केटिंग है. इसे इनफ्लुएंसर मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता है. WYLD का प्रोग्राम भी एक सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसा ही है. बस इसमें User किसी एक ब्रांड से बंधा नहीं होगा. इस प्रोग्राम के तहत यूजर को पेमेंट लेने के लिए काफी सारे Followers की जरूरत नहीं होगी.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button